इस सरकारी स्कीम में 100 रुपए का निवेश : सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) योजना भारत सरकार की एक निवेश योजना है, जो बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। यह योजना न केवल माता-पिता को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए धन की व्यवस्था करने में भी सहायक है।
इस सरकारी स्कीम में 100 रुपए का निवेश
सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) में निवेश करने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ खाता खोलना आवश्यक है।
मान लीजिए, वर्ष 2025 में बेटी की उम्र 5 वर्ष है। इस उम्र में निवेश शुरू करने से बेटी के भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार तैयार हो सकता है, जिससे भविष्य की वित्तीय ज़रूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं।
SSY योजना में 15 साल यानी 2025 से 2040 तक निवेश करना होता है। 15 साल तक नियमित निवेश करने से खाते को अधिकतम लाभ मिल सकता है और इस योजना को बेटी की शिक्षा और विवाह के खर्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
इस सरकारी स्कीम में 100 रुपए का निवेश बना देगा लखपति
अगर आप रोजाना 100 रुपए बचाते हैं तो आपको एक साल में 36,500 रुपए का निवेश मिलेगा। यह नियमित निवेश न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि धीरे-धीरे बड़ी रकम में तब्दील हो जाएगा। यानी सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) में 15 साल तक ₹5,47,500 का निवेश करना होगा, जो भविष्य में बेटियों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।
निवेश पर सालाना 8.2% का रिटर्न मिलेगा। ब्याज की यह ऊंची दर आपके निवेश को तेजी से बढ़ाएगी। कुल ब्याज ₹11,38,211 होगा, जो आपके निवेश पर आकर्षक रिटर्न देगा। मैच्योरिटी पर निवेश की कुल रकम और ब्याज (₹16,85,711) एक साथ मिलेंगे। यह रकम बेटी की उच्च शिक्षा, शादी और दूसरे जरूरी खर्चों के काम आएगी।
2046 में मैच्योर होगा Sukanya Samriddhi Account
SSY अकाउंट 21 साल बाद (साल 2046 में) मैच्योर होगा। मैच्योरिटी के बाद खाताधारक को निवेश की गई कुल राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज मिलेगा, जो बेटी के भविष्य को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। बेटी के 18 साल की होने पर शिक्षा और शादी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) से पैसे निकाले जा सकते हैं। इससे माता-पिता को बेटी की शिक्षा और शादी के लिए जरूरी पैसों की चिंता से मुक्ति मिलेगी ।
कमाल की तकनीक और खतरनाक इंजन के साथ बुलेट को टक्कर देने आ रही नई राजदूत 350, देखें कीमत और फीचर्स
PPF खाता धारकों के लिए खास है 31 दिसंबर, मिल सकता है बड़ा तोहफ़ा