LIC में एक बार पैसा लगाएं : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने हर वर्ग के लोगों के लिए एक योजना शुरू की है ! पेंशन जैसी योजनाएं भी LIC द्वारा पेश की जाती हैं ! ऐसे में अगर आप पेंशन प्लान की तलाश में हैं तो LIC का प्लान आपके लिए अच्छा हो सकता है ! इसमें कोई जोखिम नहीं होगा और आपको हर महीने नियमित आय के तहत पेंशन का लाभ मिलता रहेगा ! आइए जानते हैं इस एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy )के बारे में सबकुछ !
Join WhatsApp
Join NowLIC में एक बार पैसा लगाएं
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy ) है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है ! इसकी खास बात यह है कि आप इसमें सिर्फ एक बार निवेश कर सकते हैं और आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी ! LIC सरल पेंशन योजना रिटायरमेंट प्लान के तौर पर काफी मशहूर है ! यह योजना आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 12000 रुपये की पेंशन दे सकती है ! इसे कुछ सरल तरीके से समझा जा सकता है कि आप रिटायरमेंट के बाद 12000 रुपये की पेंशन का लाभ कैसे उठा सकते हैं !
LIC सरल पेंशन योजना की विशेषताएं
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy ) की बात करें तो इसमें 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है ! अधिकतम आप इसमें 80 साल तक कभी भी निवेश कर सकते हैं और इस पॉलिसी के तहत हर महीने 1000 रुपये की एन्युटी खरीदनी होती है ! वहीं तिमाही आधार पर न्यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्युटी लेनी होती है !
LIC में एक बार पैसा लगाएं , कैसे पाएं 12000 रुपये की पेंशन
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy ) में आप कम से कम 12 हजार रुपये सालाना की एन्युटी खरीद सकते हैं ! इस योजना के तहत निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, आप इस योजना के तहत जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं ! इस पॉलिसी प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम देकर सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ उठा सकता है ! LIC कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी !
लोन भी ले सकते हैं
LIC की इस योजना को खरीदने के लिए आपको www.licindia.in पर जाना होगा ! अगर इस पॉलिसी के तहत 6 महीने पूरे हो गए हैं तो आप जरूरत पड़ने पर इसे सरेंडर भी कर सकते हैं ! साथ ही, आप इस एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy )के तहत लोन भी ले सकते हैं ! हालांकि, लोन की रकम आपके निवेश पर निर्भर करेगी !
Post Office की ये स्कीम है कमाल , बस करें ये काम, फिर घर बैठे हर महीने कमाएं ₹20000, देखें कैसे