इस स्कीम में मिलेगी 101880 रुपये की पेंशन, देखें स्कीम की डिटेल्स : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) ने हमेशा अपनी विश्वसनीयता और निवेश योजनाओं के लिए लोकप्रियता बनाए रखी है ! इन्हीं योजनाओं में से एक है एलआईसी न्यू जीवन शांति स्कीम ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) जो पेंशन की स्थिरता और सुरक्षा चाहने वाले निवेशकों के लिए आदर्श विकल्प है !
इस स्कीम में मिलेगी 101880 रुपये की पेंशन, देखें स्कीम की डिटेल्स
यह एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी एकमुश्त निवेश के बाद आजीवन पेंशन प्रदान करती है ! इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य पॉलिसीधारकों को भविष्य में आर्थिक स्थिरता देना है ! अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं !
और शानदार पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम की यह स्कीम आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है ! चलिए आप सभी को बताते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में किस प्रकार आप शानदार पेंशन प्राप्त कर सकते हैं !
Life Insurance Corporation – निवेश के विकल्प
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी के अंतर्गत निवेशक दो प्रकार से निवेश कर सकते हैं !
डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ – यह विकल्प एक व्यक्ति के लिए होता है ! पॉलिसीधारक अपनी उम्र और निवेश राशि के अनुसार पेंशन राशि का निर्धारण कर सकता है !
डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ – इस विकल्प के तहत निवेशक अपने जीवनसाथी के साथ संयुक्त रूप से योजना का लाभ उठा सकता है ! एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में 30 से 79 वर्ष की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं !
LIC New Jeevan Shanti Policy – न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में निवेश की न्यूनतम राशि ₹1.5 लाख है ! हालांकि, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! यह इसे उन लोगों के लिए भी आकर्षक बनाता है !
जो लंबी अवधि के लिए बड़ा निवेश करना चाहते हैं ! अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है ! तो उसकी संपूर्ण राशि नॉमिनी को दी जाती है ! इसके अलावा, पॉलिसीधारक कभी भी इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) को सरेंडर कर सकता है !
Life Insurance Corporation – आजीवन पेंशन की सुविधा
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) की सबसे बड़ी खासियत यह है ! कि यह आजीवन पेंशन का भरोसा देती है ! मान लीजिए, अगर 55 वर्षीय व्यक्ति ₹11 लाख का निवेश करता है ! तो 5 वर्षों के बाद उसे हर साल ₹1,01,880 की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी ! इस तरह की गारंटीड पेंशन भविष्य के आर्थिक तनाव को कम करती है !
Business Idea – सिर्फ कुछ ही पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीनें होगीं अंधाधुंध कमाई
Post Office Scheme – इस स्कीम में जमा करें ₹60,000 , मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16,27,284 रूपये का फंड