SBI की PPF स्कीम में ₹72000 जमा करने पर मिलेंगे ₹19,52,740 का फंड, देखें कैलकुलेशन : अगर आप अपने परिवार के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना चाहते हैं ! तो भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है ! यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) सरकार द्वारा चलाई जाती है ! और आपके पैसे को पूरी तरह सुरक्षित रखती है !
SBI की PPF स्कीम में ₹72000 जमा करने पर मिलेंगे ₹19,52,740 का फंड, देखें कैलकुलेशन
इसमें आप जितना पैसा जमा करते हैं ! वह हर साल बढ़ता रहता है ! और आपको अच्छा लाभ मिलता है ! इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में समझाएंगे कि अगर आप हर साल ₹72,000 इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) में जमा करते हैं !
तो 15 साल बाद आपको कितना पैसा मिलेगा ! तो चलिए आप सभी को भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की पीपीएफ स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) एक ऐसी बचत योजना है !
SBI PPF Account
जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर सकते हैं ! इसमें आपका पैसा न केवल सुरक्षित रहता है ! बल्कि इस पर ब्याज भी मिलता है ! ब्याज का मतलब है कि आपका पैसा हर साल बढ़ता है ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की पीपीएफ योजना में आप हर साल ₹500 से ₹1,50,000 तक जमा कर सकते हैं !
यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) 15 साल के लिए होती है ! इसका मतलब यह है कि आप इसमें हर साल पैसा जमा करते रहेंगे ! और 15 साल बाद आपको आपकी जमा की गई पूरी राशि और ब्याज का पैसा एक साथ मिलेगा !
State Bank of India – हर साल ₹72,000 जमा पर रिटर्न
अगर आप इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) में हर साल ₹72,000 जमा करते हैं ! तो 15 साल बाद आपको लगभग ₹19,52,740 मिल सकते हैं ! इसमें से ₹10,80,000 आपकी जमा की गई राशि होगी ! जबकि ₹8,72,740 ब्याज से बनेगा !
ब्याज इसलिए ज्यादा बनता है क्योंकि इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है ! इसका मतलब है कि हर साल का ब्याज आपकी कुल जमा राशि में जुड़ता है ! और अगले साल उस पर फिर से ब्याज मिलता है !
Public Provident Fund स्कीम के फायदे
इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) का सबसे बड़ा फायदा यह है ! कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है ! यह भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की योजना सरकार द्वारा चलाई जाती है ! इसलिए इसमें आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा !
इसके अलावा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) में आपको टैक्स से भी छूट मिलती है ! इसका मतलब है कि आपको जमा किए गए पैसे, ब्याज, और अंत में मिलने वाली पूरी रकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा !
SBI PPF Account – कब निकाल सकते हैं पैसा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) की अवधि 15 साल की होती है ! लेकिन अगर आपको पैसे की जरूरत पड़े, तो आप 7 साल के बाद अपने खाते से आंशिक पैसा निकाल सकते हैं ! इसके अलावा, 15 साल बाद अगर आप चाहें, तो अपने खाते को और 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं !
State Bank of India – खाता कैसे खोलें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) खाता खोलना बहुत ही आसान है ! आप SBI की किसी भी शाखा में जाकर यह खाता खोल सकते हैं ! इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा ! अगर आपका SBI ( State Bank of India ) में पहले से खाता है, तो आप इसे ऑनलाइन भी खोल सकते हैं ! खाता खुलने के बाद आप हर महीने, हर तीन महीने या साल में एक बार पैसे जमा कर सकते हैं ! यह आपकी सुविधा पर निर्भर करता है !
Public Provident Fund – क्यों जरूरी है यह योजना
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ( Public Provident Fund Scheme ) उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है ! जो बिना किसी जोखिम के अपना पैसा बढ़ाना चाहते हैं ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की यह योजना लंबी अवधि के लिए है ! इसलिए इसमें आपका पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है ! और आपको अच्छा लाभ मिलता है आप इस पैसे का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदने या रिटायरमेंट के बाद के खर्चों के लिए कर सकते हैं !
Post Office की ये कमाल की स्कीम आपको बना देगी 1 करोड़ का मालिक, ऐसे करनी होगी प्लानिंग
भारत में 3 ब्लेड वाले पंखे और विदेश में 4 ब्लेड वाले पंखे क्यों होते हैं? | General Knowledge
आज ही शुरू करें ये छोटा सा बिजनेस, आपकी कमाई देखकर खुश रहेगा आपका परिवार
Business Idea – सिर्फ 5000 रूपए के खर्च पर शुरू करें बिज़नेस, हर महीनें कमाए 30 हजार से ज्यादा