जल्द नहीं मिला बकाया भुगतान तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ग्रामीण बैंक के पेंशनभोगी, देखें अपडेट : प्रदेश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रबंधन की वादा खिलाफी से नाराज पेंशनभोगी अपने बकाया भुगतान के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं ! इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन दुर्गा पूजा के बाद बैंक प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट में कैस करेंगे !
जल्द नहीं मिला बकाया भुगतान तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ग्रामीण बैंक के पेंशनभोगी, देखें अपडेट
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव न त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया ! कि पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट के बकाया भुगतान को लेकर प्रबंधन ने गत 9 अगस्त को कोर्ट में शपथ पत्र दिया था ! इसमें उसने पेंशन भोगियों को दोनों मत का बकाया भुगतान 1 नवंबर 1993 से करने पर सहमति जताई थी !
उसके आलोक में देश के 43 ग्रामीण बैंक के साथ ही ! उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने कंप्यूटर इंक्रीमेंट का लगभग 50 फ़ीसदी भुगतान कर दिया है ! लेकिन पेंशन मध्य के बकाए का केवल 20% एकमुश्त भुगतान का आदेश दिया है ! संगठन के द्वारा बकाया का कम से कम 50% एकमुश्त भुगतान चाहता है !
Pensioners Pension and Computer Increment Update
उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन के इस आदेश से पेंशन भोगियों में काफी आक्रोश है ! 20% वाले अपने आदेश को वापस नहीं लिया जाने पर संगठन 21 अक्टूबर को प्रतिवाद दायर करेगा ! तो गौर तलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के 25 अप्रैल 2018 के आदेश के विपरीत,
केंद्र सरकार ने 1 नवंबर 1993 के बजे 1 अप्रैल 2018 के प्रभाव से पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट भुगतान का आदेश जारी किया था ! इसके खिलाफ दायर अब मानना याचिका की सुनवाई के बाद ! सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल 12 अगस्त को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट का उचित पकाया भुगतान का आदेश दिया था !
DA Chart Table : किसे कितने प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, देंखे DA चार्ट
Solar Rooftop Subsidy Yojana : फ़्री में लगवाए अपने घर के छत पर सोलर पेनल, आवेदन शुरू