Home » Personal Finance » जल्द नहीं मिला बकाया भुगतान तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ग्रामीण बैंक के पेंशनभोगी, देखें अपडेट

जल्द नहीं मिला बकाया भुगतान तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ग्रामीण बैंक के पेंशनभोगी, देखें अपडेट

जल्द नहीं मिला बकाया भुगतान तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ग्रामीण बैंक के पेंशनभोगी, देखें अपडेट : प्रदेश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रबंधन की वादा खिलाफी से नाराज पेंशनभोगी अपने बकाया भुगतान के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं ! इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन दुर्गा पूजा के बाद बैंक प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट में कैस करेंगे !

जल्द नहीं मिला बकाया भुगतान तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ग्रामीण बैंक के पेंशनभोगी, देखें अपडेट

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव न त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया ! कि पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट के बकाया भुगतान को लेकर प्रबंधन ने गत 9 अगस्त को कोर्ट में शपथ पत्र दिया था ! इसमें उसने पेंशन भोगियों को दोनों मत का बकाया भुगतान 1 नवंबर 1993 से करने पर सहमति जताई थी !

उसके आलोक में देश के 43 ग्रामीण बैंक के साथ ही ! उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने कंप्यूटर इंक्रीमेंट का लगभग 50 फ़ीसदी भुगतान कर दिया है ! लेकिन पेंशन मध्य के बकाए का केवल 20% एकमुश्त भुगतान का आदेश दिया है ! संगठन के द्वारा बकाया का कम से कम 50% एकमुश्त भुगतान चाहता है !

Pensioners Pension and Computer Increment Update

उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन के इस आदेश से पेंशन भोगियों में काफी आक्रोश है ! 20% वाले अपने आदेश को वापस नहीं लिया जाने पर संगठन 21 अक्टूबर को प्रतिवाद दायर करेगा ! तो गौर तलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के 25 अप्रैल 2018 के आदेश के विपरीत,

केंद्र सरकार ने 1 नवंबर 1993 के बजे 1 अप्रैल 2018 के प्रभाव से पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट भुगतान का आदेश जारी किया था ! इसके खिलाफ दायर अब मानना याचिका की सुनवाई के बाद ! सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल 12 अगस्त को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पेंशन व कंप्यूटर इंक्रीमेंट का उचित पकाया भुगतान का आदेश दिया था !

DA Chart Table : किसे कितने प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, देंखे DA चार्ट

Bajaj Pulsar N160 Price : कंटाप लुक और तगड़े फीचर्स से बजाज की इस 160CC बाइक ने मार्केट में मचा दी भगदड़

Maruti Suzuki Fronx In India : इस नवरात्री पर डिस्काउंट में घर ले आये एडवांस फीचर्स वाली Maruti Suzuki Fronx

Solar Rooftop Subsidy Yojana : फ़्री में लगवाए अपने घर के छत पर सोलर पेनल, आवेदन शुरू

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment