Home » Personal Finance » How to become Crorepati : SIP करेंगी कमाल, 100 रूपये की बचत बनाएगी 4 करोड़ 50 लाख का फंड

How to become Crorepati : SIP करेंगी कमाल, 100 रूपये की बचत बनाएगी 4 करोड़ 50 लाख का फंड

How to become Crorepati पैसा कमाना कौन नहीं चाहता? लेकिन, सफल वही होता है जो अपने पैसे को सही जगह निवेश करता है। कई बड़े निवेशकों का मानना ​​है कि करोड़पति बनने के लिए पैसे को इस तरह निवेश करना होगा कि उससे पैसा बने। निवेश ( Investment ) की बारीकियों को समझना चाहिए और बचत को बड़ा बनाना होगा।

How to become Crorepati

जो अपनी बचत को निवेश करता है, वह पैसा बनाकर ही निकलता है। करोड़पति बनने का सफर कुछ ही सालों में पूरा हो सकता है। आइए समझते हैं कि कैसे कोई सिर्फ 100 रुपये बचाकर भी अमीर बन सकता है। और किस रणनीति से आप 1 करोड़ ही नहीं बल्कि 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का फंड बना सकते हैं।

दीर्घकालिक निवेश रणनीति

करोड़पति बनने के लिए दीर्घावधि रणनीति सबसे कारगर साबित होती है। अपनी आय से कुछ जरूरी खर्चों का अनुमान लगाएं और फिर रोजाना सिर्फ 100 रुपये बचाने की आदत डालें। आपको इस बचत को निवेश करना होगा।

सवाल उठता है कि कहां निवेश करें। रिसर्च करें और देखें कि निवेश के लिए कौन से अच्छे साधन हैं। ऐसे साधन जो आपके निवेश को बढ़ाते रहें। इनमें से एक है म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund )। इसमें भी सही विकल्प की तलाश करना जरूरी है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश

निवेश सलाहकारों या वित्तीय योजनाकारों के अनुसार, अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं या खुद का पैसा करोड़ों में देखना चाहते हैं, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अगर कोई निवेशक 30 साल की उम्र में अपना पहला निवेश 3000 रुपये करता है और 30 साल तक नियमित रूप से निवेश करता रहता है, तो करोड़ों कमाने का सपना जरूर पूरा होगा। इसके लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( SIP ) मे निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है।

अब समझते हैं कि जल्दी करोड़पति कैसे बनें?

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आपको 30 साल के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है और अगर आपको 15 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलता है, तो करोड़पति बनने की राह आसान हो जाती है। इसमें कंपाउंडिंग काम करती है।

30 साल में आपको फिक्स 15 फीसदी के साथ कंपाउंड इंटरेस्ट ( Compound Interest ) का भी फायदा मिलेगा। लेकिन, यहां एक तरकीब ध्यान रखनी होगी। स्टेप अप एसआईपी ( Systematic Investment Plan )। मतलब, हर साल 10% का स्टेप-अप रेट रखना होगा |

How to become Crorepati

इससे न सिर्फ उनकी बचत राशि करोड़ों में पहुंच जाएगी | करोड़पति बनने की तरकीब समझिए? हर दिन 100 रुपये की बचत के साथ SIP में मासिक निवेश करें. 30 साल के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी ( Long Term Strategy ) के तहत निवेश का लक्ष्य तय करें | अब हर साल 10% स्टेप-अप रेट जोड़ते रहें. अगर आप 3000 रुपये से शुरुआत करते हैं तो आपको अगले साल इसमें 300 रुपये और बढ़ाने होंगे |

30 साल बाद आपके पास मैच्योरिटी की रकम 4,50,66,809 रुपये होगी. म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक, 30 साल में आपका कुल निवेश 59,17,512 रुपये होगा | लेकिन, यहां वेल्थ गेन 3,91,49,297 रुपये तक पहुंच जाएगा | यहां रिटर्न अपना खेल खेलेगा. इस तरह स्टेप-अप रेट तरकीब का इस्तेमाल करके आप 4 करोड़ 50 लाख रुपये के साथ करोड़पति बन सकते हैं |

7th Pay Commission DA Hike : सरकार ने खोला खजाना, दिवाली तक मिलेगा महंगाई भत्ता

All New Mahindra Bolero 2024 : दिल चुरा लेगा नया मॉडल, जानें कब होगी लॉन्च

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment