Home » Personal Finance » लो जी आ गयी गुड न्यूज़ – अब इतना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA, देखें लेटेस्ट अपडेट

लो जी आ गयी गुड न्यूज़ – अब इतना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA, देखें लेटेस्ट अपडेट

लो जी आ गयी गुड न्यूज़ : हर तिमाही की भाँति इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी का इंतज़ार है । लेकिन अब कर्मचारियों का यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है । क्योंकि केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है । हालाँकि अभी तक DA बढ़ोत्तरी को लेकर कोई भी अधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी नही हुआ है ।

लो जी आ गयी गुड न्यूज

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियो के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी दिवाली से ठीक पहले की थी । यह कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ़्ट था । दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3% की बढ़ोत्तरी की थी । वंही उससे पहले जनवरी 2024 में DA में 4% की बढ़ोत्तरी हुई थी ।

अब मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार नए वित्त वर्ष से पहले कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है । कर्मचारियों की जानकारी के लिए बता दें की 7वें वेतन आयोग के तट नियमानुसार सरकार साल में 2 बार कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी करती है । महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में पहला संसोधन 1 जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरा संसोधन उसी साल 1 जुलाई से लागू होता है ।

महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनभोगियों की भी मौज हो जाती है । क्योंकि डीए हाइक से पेंशनभोगियों की पेंशन में भी बढ़ोत्तरी होती है । पेंशन भोगियों के लिए भी साल में 2 बार DR बढ़ता है ।

ऐसे तय होता है कर्मचारियों का Dearness Allowance

केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को अखिल भारतीय कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर तय करती है । इसी के आधार पर कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि होती है । AICPI हर 6 महीने में महंगाई का आँकलन करती है । ओर उसी के आधार पर इंडेक्स आकड़ें जारी करती है । इन आँकड़ों के आधार पर ही केंद्र सरकार कर्मचारियों के DA में वृद्धि करती है ।

जानकारी के लिए बता दें की महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होती है लेकिन इस वृद्धि का ऐलान अक्सर दो – तीन महीने बाद ही किया जाता है । जनवरी 2025 के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी के लिए सरकार जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर गणना करेगी ।

लो जी आ गयी गुड न्यूज़ , इस बार इतना बढ़ेगा DA

गौरतलब है की दिसम्बर 2024 में अखिल भारतीय CPI-IW गिरकर 143.7 पर आ गया है । AICPI द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का संकेत देता है । नए आकड़ों के अनुसार अब सातवें वेतन आयोग में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 55.98 प्रतिशत हो जाएगा ।

Honda SP 160 Price 2025 Model : पॉवरफ़ुल इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ आयी मार्केट में Honda की बवाल बाइक

अब होगी Fixed Deposit में निवेश करने वालो की चांदी ही चांदी, इन बैंको में 10 साल की एफडी पर मिलेगा मोटे फण्ड

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment