लो जी आ गयी गुड न्यूज़ : हर तिमाही की भाँति इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी का इंतज़ार है । लेकिन अब कर्मचारियों का यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है । क्योंकि केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है । हालाँकि अभी तक DA बढ़ोत्तरी को लेकर कोई भी अधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी नही हुआ है ।
लो जी आ गयी गुड न्यूज
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियो के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी दिवाली से ठीक पहले की थी । यह कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ़्ट था । दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3% की बढ़ोत्तरी की थी । वंही उससे पहले जनवरी 2024 में DA में 4% की बढ़ोत्तरी हुई थी ।
अब मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार नए वित्त वर्ष से पहले कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है । कर्मचारियों की जानकारी के लिए बता दें की 7वें वेतन आयोग के तट नियमानुसार सरकार साल में 2 बार कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी करती है । महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में पहला संसोधन 1 जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरा संसोधन उसी साल 1 जुलाई से लागू होता है ।
महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनभोगियों की भी मौज हो जाती है । क्योंकि डीए हाइक से पेंशनभोगियों की पेंशन में भी बढ़ोत्तरी होती है । पेंशन भोगियों के लिए भी साल में 2 बार DR बढ़ता है ।
ऐसे तय होता है कर्मचारियों का Dearness Allowance
केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को अखिल भारतीय कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर तय करती है । इसी के आधार पर कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि होती है । AICPI हर 6 महीने में महंगाई का आँकलन करती है । ओर उसी के आधार पर इंडेक्स आकड़ें जारी करती है । इन आँकड़ों के आधार पर ही केंद्र सरकार कर्मचारियों के DA में वृद्धि करती है ।
जानकारी के लिए बता दें की महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होती है लेकिन इस वृद्धि का ऐलान अक्सर दो – तीन महीने बाद ही किया जाता है । जनवरी 2025 के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी के लिए सरकार जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर गणना करेगी ।
लो जी आ गयी गुड न्यूज़ , इस बार इतना बढ़ेगा DA
गौरतलब है की दिसम्बर 2024 में अखिल भारतीय CPI-IW गिरकर 143.7 पर आ गया है । AICPI द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का संकेत देता है । नए आकड़ों के अनुसार अब सातवें वेतन आयोग में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 55.98 प्रतिशत हो जाएगा ।