Home » Personal Finance » अपने नाम के बजाय अपनी पत्नी के नाम कराये FD, मिलेंगे बहुत फायदे, देखें डिटेल्स

अपने नाम के बजाय अपनी पत्नी के नाम कराये FD, मिलेंगे बहुत फायदे, देखें डिटेल्स

अपने नाम के बजाय अपनी पत्नी के नाम कराये FD, मिलेंगे बहुत फायदे, देखें डिटेल्स : फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) यानी एफडी आज भी भारतीयों का पसंदीदा निवेश विकल्प है ! यह एक पारंपरिक निवेश है ! जिसमें जोखिम बहुत कम रहता है ! छोटे-बड़े बैंकों से लेकर एनबीएफसी भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) की सुविधा देती हैं ! इसके अलावा कॉर्पोरेट एफडी भी चलन में है ! हालांकि, एफडी में ब्याज दर कम होती है !

अपने नाम के बजाय अपनी पत्नी के नाम कराये FD, मिलेंगे बहुत फायदे, देखें डिटेल्स

इसलिए लॉन्ग टर्म के निवेश में यह बात ध्यान रखें कि आपको मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर से अधिक हो ! वर्ना निवेश का कोई फायदा नहीं होगा ! तो चलिए जानते हैं कि अपने नाम के बजाय पत्नी के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर क्या फायदे मिलते हैं ! आईए जानते हैं इस बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से आप सभी को बताते हैं !

Fixed Deposit – एफडी के ब्याज पर लगता है टीडीएस

फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) से मिलने वाले ब्याज पर ग्राहकों को टीडीएस चुकाना होता है ! ऐसे में एफडी ( FD ) से होने वाली कमाई, आपकी कुल कमाई के साथ जुड़ जाएगी ! ऐसे में आपको ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा ! लेकिन अगर आप अपनी पत्नी के नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं ! तो आप यह टैक्स बचा सकते हैं !

FD Interest Rate – पत्नी के नाम से एफडी कराएं तो होगा फायदा

ज्यादातर महिलाएं या तो लोअर टैक्स ब्रैकेट में आती हैं या वे हाउसवाइफ होती हैं ! हाउसवाइफ पर किसी तरह के टैक्स की देनदारी नहीं होती है ! ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) कराते हैं ! तो आप टीडीएस भरने से बच जाएंगे ! इसके साथ ही आप ज्यादा टैक्स के भुगतान से भी बच सकते हैं !

Fixed Deposit Interest Rate – कब कटता है टीडीएस

अगर एफडी ( FD ) से मिलने वाला ब्याज एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपये से अधिक है ! तो आपको 10 फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा ! अगर आपकी पत्नी की इनकम कम है तो वे फॉर्म 15G भरकर टीडीएस पेमेंट से बच सकती हैं ! अगर आप अपनी पत्नी के साथ जॉइंट फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) कराते हैं ! और पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाते हैं ! तो भी आप टीडीएस के साथ-साथ ज्यादा टैक्स पेमेंट से भी बच सकते हैं !

Bajaj Pulsar N160 Price 2025 : 56kmpl के माइलेज और अपने स्टाइलिश लुक से Pulsar N160 ने जमाई मार्केट में धाक

Bajaj Platina 125 Price 2025 : 70kmpl के माइलेज और किलर लुक से मार्केट में मचा रही Platina 125 तबाही, देखे कीमत

SBI Amrit Vrishti Scheme : SBI की इस नई FD स्कीम में मिल रहा ज्यादा ब्याज, FD करने वाले हो रही मालामाल

8th Pay Commission – वेतन-पेंशन में बढ़ोतरी के साथ फिटमेंट फैक्टर पर नया अपडेट, जानें

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment