Home » Personal Finance » EPFO ATM Card And Mobile App : EPFO सदस्यों के लिए सरकार कर रही जून में नया सॉफ्टवेयर लॉन्च अब होंगे ATM कार्ड जारी

EPFO ATM Card And Mobile App : EPFO सदस्यों के लिए सरकार कर रही जून में नया सॉफ्टवेयर लॉन्च अब होंगे ATM कार्ड जारी

EPFO ATM Card And Mobile App : EPF खाताधारकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है केंद्र श्रम मंत्री मछ मांडवीर ने एक नया ऐलान किया है जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) के लिए इस साल जून तक अपना एक नया सॉफ्टवेयर सिस्टम EPFO 3.2 शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए मंडफिया ने दी उन्होंने इस नई तकनीकी वाले युग में हम हम एक नया सिस्टम ला रहे हैं।

EPFO ATM Card And Mobile App

जो देश की बैंकिंग सिस्टम के बराबर ही सुविधा प्रोवाइड करेगा इस सुविधा का लाभ यूजर्स वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकेंगे केंद्रीय मंत्री ने ईपीएफओ 3.2 के लॉन्च के बाद EPFO सदस्यों को नए एटीएम कार्ड जारी करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया की वेबसाइट और सिस्टम में सुधार को जनवरी के अंत तक अंतिम रूप से दे दिया जाएगा यह पहला कर्मचारी भविष्य निधि ( EPS ) सदस्यों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए की गई है इस सुविधा के उद्देश्य से पहुंच में सुधार और  प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।

Employees Provident Fund Organisation

आपको बता दे की नई ऐप पेट्रोल दिशा निर्देश को ही साथ-साथ कर्मचारियों को जल्द ही एटीएम कार्ड उपयोग करके अपनी ऐप सेविंग तक पहुंचाने की क्षमता भी मिल सकती है।

इससे फाइनेंशियल और इमरजेंसी अप्रत्यक्ष रूप से मैनेज करने में आसानी होगी पिछले महीने ही श्रम सचिव सुमित डबरा ने घोषणा की थी।

कि EPFO केकस्टमर को 2025 में एटीएम के माध्यम से पीएफ की निकासी निकालने की सुविधा दी जाएगी आपको बता दे की EPFO से सद्बुद्ध भारत के कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए आईटी सेवाओं को बढ़ाने का काम जारी है।

खाते में कुल शेष 50% तक की निकासी

डबरा के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक सभी सदस्य और विमित व्यक्ति एटीएम के माध्यम से भविष्य निधि के पैसे निकाल सकेंगे हाल ही में मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि खाते में कुल शेष 50% तक की निकासी की जा सकती है।

इसे EPFO पेंशन को कंट्रीब्यूशन और अपडेट करने के लिए प्रस्तावित किया गया है इसके अलावा कर्मचारियों के पास कर्मचारी पेंशन योजना में मौजूद 12% सीमा से अधिक या कम का अंशदान करने का विकल्प भी होगा।

मोबाइल बैंकिंग की तरह ही ऐप खातों के लिए एक विशेष अप तैयार हो रहा है। जिसके माध्यम से सभी सदस्य अपने खाते में आने वाली मासिक योगदान पेंशन फंड से लेकर पूर्व की नौकरियों की कंट्रीब्यूशन आदि चीज सब इसी में देख सकते हैं।

सभी का स्टेटमेंट इसी अप में नजर आएगा इतना ही नहीं मोबाइल ऐप के जरिए अपने पीएफ अकाउंट को मॉनिटर भी किया जा सकता है।

EPF में 3.67% का EPS में 8.33%

आपको बता दे कि कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते और किसी भी रेटिंग भत्ते का 12%EPF में योगदान कर सकते हैं। जबकि नियोक्ता का 12 प्रतिशत योगदान EPF में 3.67% का EPS में 8.33% ही रूप से विभाजित किया जा सकता है।

आपको बता दे कि भारत सरकार ₹15000 से कम कमाने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) कर्मचारियों के लिए पेंशन में 1.16% का योगदान करती है।

DA Hike Update 2025 : नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले DA की बढ़ोतरी से होगे मालामाल

SBI PPF Account : इस सरकारी बैंक की स्कीम में 60,000 रुपये निवेश करने पर मिल रहे पुरे 16,27,284 रुपये रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment