EPFO Announces Rs 7500 Monthly Pension for Employees with 23 Years of Service कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, EPFO ( Employee Provident Fund Organization ) धारकों को लेकर सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, सभी EPFO खाताधारकों को सरकार की ओर से 7500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। सरकार की ओर से किया गया यह ऐलान प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए वरदान की तरह होगा। लेकिन यह रकम एक निश्चित अवधि तक काम करने के बाद ही खाते में जमा होगी।
Join WhatsApp
Join NowEPFO Announces Rs 7500 Monthly Pension : किस कर्मचारी को मिलेंगे 7500 रुपये
जिन कर्मचारियों के खाते में EPFO ( Employee Provident Fund Organization ) की ओर से हर महीने 7500 रुपये जमा किए जाते हैं, उनकी नौकरी के साल कम से कम 23 होने चाहिए। यह रकम PF खाते में ही जमा होगी। आने वाले समय में कोई भी कर्मचारी EPF का पैसा सिर्फ ATM के जरिए ही निकाल सकेगा। ऐसे में यह रकम पेंशन राशि के तौर पर कर्मचारी के खाते में जमा होगी।
क्या है EPFO
आपको बता दें कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कर्मचारी की सैलरी और मालिक के खाते से एक तय रकम काटी जाती है। कर्मचारी जब चाहे अपने EPFO खाते से यह रकम निकाल सकता है। आपको बता दें कि EPFO ( Employee Provident Fund Organization ) की शुरुआत 1995 में हुई थी। इसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए खोला गया था।
पूरी रकम निकाल सकेंगे
इसमें नियम है कि पेंशन उन्हीं कर्मचारियों को दी जाती है जो कम से कम 10 साल से नौकरी पर हैं। या उनकी उम्र 58 साल हो गई है। इसके बाद पेंशन निकाली जा सकती है।
हालांकि अभी तक EPFO ( Employee Provident Fund Organization ) का पैसा कुछ नियमों के तहत ही निकाला जा सकता था। लेकिन इन नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है और जल्द ही लोग जितना चाहें उतना पैसा आसानी से निकाल सकेंगे।
आपको बता दें कि फिलहाल कोई कर्मचारी दो वजहों से अपनी पूरी PF रकम निकाल सकता है। इसमें एक वजह घर बनवाना और दूसरी वजह शादी होना है। इन दोनों वजहों को भरने पर रकम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निकाली जा सकती है।
नए साल से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा, DA एरियर का लाभ भी मिलेगा, आएगी सैलरी बढ़कर