Home » Personal Finance » कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिर मिलेगा Gift , नए साल में इतना बढ़ सकता है DA सैलरी में आएगा बंपर उछाल

कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिर मिलेगा Gift , नए साल में इतना बढ़ सकता है DA सैलरी में आएगा बंपर उछाल

कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिर मिलेगा Gift : केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA/DR दरों में साल में दो बार संशोधन करती है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है ! यह बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई से होती है ! इस साल जनवरी 2024 से DA में 4% और जुलाई से 3% की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद DA 53% हो गया है, अब अगली बढ़ोतरी जनवरी 2024 से होनी है ! फिलहाल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को 53% DA का लाभ मिल रहा है !

कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिर मिलेगा Gift

अब अगली Dearness Allowances में बढ़ोतरी जनवरी 2025 से होनी है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगी ! अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो नए साल में DA में फिर से 3% की बढ़ोतरी हो सकती है ! चूंकि जुलाई से सितंबर तक AICPI इंडेक्स स्कोर 141.5 और DA स्कोर 54.49% पहुंच गया है, हालांकि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अभी आने बाकी हैं ! इसके बाद तय होगा कि डीए कितना बढ़ेगा !

बजट के बाद DA Hike का हो सकता है ऐलान

यदि दिसंबर 2024 तक इंडेक्स 144-145 अंक पर पहुंचता है और डीए स्कोर 55 फीसदी से ज्यादा होता है तो डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय है, जिसके बाद डीए 53 से बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा ! हालांकि, अंतिम फैसला मोदी सरकार को लेना है ! सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट के बाद कभी भी डीए की नई दरों का ऐलान कर सकते हैं ! यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की जाएगी !

कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिर मिलेगा Gift m ऐसे होती है Dearness Allowances की गणना

  • डीए और डीआर में बढ़ोतरी की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के 12 महीने के औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है ! सरकार आमतौर पर हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों को संशोधित करती है !
  • केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए, DA की गणना इस प्रकार की जाती है- DA% = [(पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत – 115.76)/115. 76] x 100
  • सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, DA की गणना इस प्रकार की जाती है- DA% = [(पिछले 3 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत – 126.33)/126.33] x 100

नए साल में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का भी बढ़ सकता है डीए

केंद्र के साथ ही मध्य प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भी नए साल में तोहफा मिल सकता है ! खबर है कि जनवरी 2024 से मोहन सरकार फिर से डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है ! सूत्रों की मानें तो वित्त विभाग की ओर से इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है, जिसे जनवरी 2025 के बाद कभी भी कैबिनेट बैठक में पेश किया जा सकता है !

वर्तमान में राज्य कर्मचारियों का डीए 50% है, इस बढ़ोतरी के बाद डीए 50 से बढ़कर 53% हो जाएगा ! बजट में 56% की दर से महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) का प्रावधान है ! हालांकि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का डीए जुलाई 2024 से 53% कर दिया गया है, लेकिन राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को अभी भी 50% डीए का ही लाभ मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है !

Post Office RD Scheme हर महीने 5000 रुपये निवेश करें और मैच्योरिटी पर 8,54,272 रुपये पाएं

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment