Home » Personal Finance » होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, फिर बढ़ेगा DA एरियर का भी होगा भुगतान

होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, फिर बढ़ेगा DA एरियर का भी होगा भुगतान

होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा : एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में 18 महीने का लंबित डीए एरियर देने से साफ इनकार कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है, जो जनवरी 2025 से बढ़नी है !

होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा

दरअसल, केंद्र सरकार हर साल दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन करती है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है ! यह बढ़ोतरी हर साल जनवरी/जुलाई से की जाती है, जिसकी घोषणा मार्च और अक्टूबर के आसपास की जाती है !

जनवरी से Dearness Allowance में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी?

महंगाई भत्ते में जनवरी 2025 से बढ़ोतरी होनी है, जो जुलाई से दिसंबर 2024 तक एआईसीपीआई इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगी ! जुलाई से नवंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो एआईसीपीआई इंडेक्स 144.5 पर पहुंच गया है और डीए स्कोर 55.05% है, इसलिए डीए में 3% की बढ़ोतरी तय है ! हालांकि, दिसंबर 2024 के आंकड़े आने बाकी हैं ! इसके बाद यह तय होगा कि जनवरी 2025 से DA में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी ! 1

नई दरों की घोषणा होली के आसपास होने की उम्मीद है, क्योंकि यह जनवरी 2025 से लागू होगी, इसलिए 2 महीने का एरियर भी मिलेगा ! यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की जाएगी ! इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा !

होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा ,क्या DA बढ़ने पर वेतन में वृद्धि होगी?

  • डीए और डीआर में वृद्धि की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है ! सरकार आमतौर पर हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन करती है !
  • केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए, DA की गणना इस तरह की जाती है- DA% = [(पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत – 115.76)/115.76] x 100
  • सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, DA की गणना इस तरह की जाती है- DA% = [(पिछले 3 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत – 126.33)/126.33] x 100
  • उदाहरण के लिए, जिन कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, उन्हें 3% की DA बढ़ोतरी पर 540 रुपये की वृद्धि मिलेगी और जिन्हें अधिकतम वेतन 2,50,000 रुपये मिलते हैं, उन्हें 7,500 रुपये की वृद्धि मिलेगी !
  • अगर किसी कर्मचारी को 15,000 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता मिल रहा है, तो यह बढ़कर 15,450 रुपये हो जाएगा ! यानी उन्हें हर महीने 450 रुपये ज्यादा मिलेंगे ! इसका फायदा पेंशनभोगियों को भी होगा, जिनकी पेंशन 270 रुपये से बढ़कर 3,750 रुपये हो सकती है !

18 महीने का DA Arrears मिलेगा या नहीं

कोरोना महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के डीए एरियर पर केंद्र की मोदी सरकार ने फिर अपना रुख साफ किया है ! हाल ही में संसद सत्र में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 18 महीने का डीए एरियर देने से इनकार कर दिया है, जिससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनर्स को झटका लगा है !

अगर जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक का लंबित डीए एरियर दिया जाता है तो लेवल-1 कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच होगा ! यदि लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे स्केल) के लिए गणना की जाए तो एक कर्मचारी 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक कमा सकता है !

DCB बैंक के FD ग्राहकों को लगा झटका ,ब्याज में 0.65% तक की कटौती की, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment