स्कीम में जमा करें 36000 रूपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये का फंड, देखें गणना : देखा जाये तो भारतीय मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन मिल जाते है ! जिसमे सुरक्षा के साथ उच्च रिटर्न दिया जाता है ! लेकिन सभी के लिए तय कर पाना मुश्किल होता है कि सही निवेश विकल्प कौनसा है ! आज हम आपको सही निवेश विकल्प के बारे में बताने वाले है ! जिसमे निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते है !
Join WhatsApp
Join Nowस्कीम में जमा करें 36000 रूपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये का फंड, देखें गणना
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की और से अपने निवेशकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) चलाई जाती है ! एसबीआई पीपीएफ योजना ( SBI PPF Scheme ) वर्तमान में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है ! यह एक लम्बी अवधि के साथ आने वाली स्कीम है ! जिसमे आप कम से कम 15 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है !
इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) की खास बात है ! कि इस पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार तय करती है ! और वर्त्तमान में एसबीआई पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर सालाना 7.1% ब्याज दर दी जा रही है ! आइये आप सभी को भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) के बारें में और अधिक विस्तार से जानकारी बतातें हैं !
SBI PPF Scheme – ऐसे शुरू करे निवेश
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) देश के जाने माने बेंको में से एक है ! और इसकी और से चलाई जा रही स्कीम्स में आपका पैसा सुरक्षित रहने की पूरी ग्यारंटी दी जाती है ! ऐसे से अगर आप भी निवेश करना चाहते है ! तो हर महीने केवल 500 रूपए से खाता खुलवा सकते है ! और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते है ! यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए है ! जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तलाश में हैं !
State Bank of India – ₹3000 के जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
एसबीआई ( State Bank of India ) की पीपीएफ योजना में निवेश करने पर किसी बैंक की एफडी या आरडी स्कीम से अधिक ब्याज दर दी जाती है ! खास बात यह है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) 7.1% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है ! जो इसे अन्य निवेश विकल्पों से अलग बनाती है !
अगर आप हर महीने 3000 रूपए का निवेश करते है ! तो एक साल में 36,000 रूपए जमा हो जाते है ! ऐसे ही अगर 15 साल तक लगातार निवेश करते है ! तो यह 5,40,000 रूपए हो जाता है ! एसबीआई ( State Bank of India ) पीपीएफ कैलकुलेटर की मदद से जोड़े तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹9,76,370 का रिटर्न मिलेगा !
Public Provident Fund – ऑनलाइन खुलवा सकते है खाता
अगर आपको यह रिटर्न पसंद आता है तो आप हर महीने जितनी अधिक राशि का निवेश करेंगे रिटर्न भी उतना ही अधिक मिलेगा ! यदि आप भी इस शानदार पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) में निवेश करना चाहते हैं ! तो इसके लिए किसी भी नजदीकी एसबीआई ( State Bank of India ) शाखा में जाकर खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा !
इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तो SBI YONO एप की मदद से घर बैठे अप्लाई कर सकते है ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पहचान पत्र, पते का प्रमाण, और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं !
FD Rates – इस महीनें इन 8 बैंकों ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव, देखें अब किसमें मिलेगा मुनाफा