इस स्कीम में जमा करें ₹60000 , मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16,27,284 रूपये का फंड : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) पीपीएफ योजना एक आसान और सुरक्षित तरीका है ! पैसे बचाने का इसमें आपका पैसा सेफ रहता है ! और हर साल ब्याज भी मिलता है ! अगर आप हर साल ₹60,000 इस पीपीएफ स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) में डालते हो ! तो 15 साल बाद यह पैसा बढ़कर ₹16,27,284 बन जाएगा !
इस स्कीम में जमा करें ₹60000 , मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16,27,284 रूपये का फंड
यह पैसा आप अपनी जरूरत के लिए यूज कर सकते हैं ! जैसे बच्चों की पढ़ाई शादी या रिटायरमेंट आदि के लिए ! PPF मतलब पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) यह सरकार की स्कीम है ! इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है ! और आपको हर साल ब्याज मिलता है ! यह ब्याज कंपाउंड तरीके से जुड़ता है ! मतलब जो ब्याज मिलता है वो अगले साल फिर से ब्याज कमाता है !
इससे आपका पैसा तेजी से बढ़ता है ! तो अगर आप भी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं ! या निवेश करना चाहते हैं तो चलिए आप सभी को पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं !
Post Office PPF Account – ₹60,000 हर साल जमा करने पर ब्याज
मान लो आप हर साल ₹60,000 इस पीपीएफ स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) में डालते हो ! तो 15 साल में आपका टोटल जमा पैसा ₹9,00,000 होगा ! लेकिन ब्याज की वजह से यह पैसा 15 साल बाद ₹16,27,284 बन जाएगा ! यह ब्याज हर साल जुड़ता है ! और इसे कंपाउंड ब्याज कहते हैं यही इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम की खासियत है !
Public Provident Fund – टैक्स में भी फायदा
PPF स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) का सबसे बड़ा फायदा है ! कि इसमें जो पैसा आप डालते हो उस पर टैक्स नहीं लगता हैं ! और जो ब्याज मिलता है वो भी टैक्स फ्री होता है ! और जब 15 साल बाद आपको पैसा मिलता है ! वो भी टैक्स फ्री होता है ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है !
Post Office PPF Account – खाता कैसे खोलें
अगर आप यह पीपीएफ स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) लेना चाहते हैं ! तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) या बैंक में जाकर खाता खोल सकते हैं ! इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो की जरूरत होगी ! खाता खोलने के लिए कम से कम ₹500 जमा करना जरूरी है ! खाता खुलने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे जमा कर सकते हैं !
हर साल पैसे डालना जरूरी है ताकि खाता चालू रहे ! यह पीपीएफ स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) इसलिए खास है क्योंकि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है ! इसमें कोई जोखिम नहीं है और ब्याज भी फिक्स है ! मतलब आपका रिटर्न पक्का है साथ ही इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में टैक्स का फायदा भी मिलता है ! जिससे आपका पैसा और बचता है !
Public Provident Fund
अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं और बिना किसी रिस्क के एक अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं ! तो यह पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना आपके लिए सही है ! इसमें बच्चों की पढ़ाई शादी या रिटायरमेंट जैसे बड़े खर्चों के लिए पैसा जमा किया जा सकता है ! यह पीपीएफ योजना ( Public Provident Fund Scheme ) उन लोगों के लिए है ! जो लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं !
Old 1 Rupee Coin Sell Online : रातों रात बन जाओगे 5 लाख रुपये के मालिक बस इस सिक्के को यहाँ बेच दे
LIC Jeevan Akshay Plan : हर महीने उठाये LIC की इस शानदार पॉलिसी से 12 हजार रुपये की पेंशन का लाभ