Home » Personal Finance » DCB बैंक के FD ग्राहकों को लगा झटका ,ब्याज में 0.65% तक की कटौती की, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें

DCB बैंक के FD ग्राहकों को लगा झटका ,ब्याज में 0.65% तक की कटौती की, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें

DCB बैंक के FD ग्राहकों को लगा झटका : निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में कटौती की है ! बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में चुनिंदा अवधि यानी अवधि के लिए ब्याज में 0.65 फीसदी की कटौती की है ! बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 14 फरवरी 2025 से प्रभावी हैं ! भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद आशंका जताई जा रही थी कि वाणिज्यिक बैंक एफडी पर ब्याज दरें कम कर देंगे !

DCB बैंक के FD ग्राहकों को लगा झटका

रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंकों को आरबीआई से कर्ज मिलता है ! इसमें कटौती होने पर बैंकों के लिए कर्ज सस्ता हो जाता है ! उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी होती है और उन्हें ज्यादा ब्याज देकर डिपॉजिट लेने की जरूरत नहीं होती ! इसलिए रेपो रेट में कमी के कारण एफडी पर ब्याज में कमी आने की संभावना है !

DCB Bank में किन FD पर घटाया गया है ब्याज

बैंक ने 26 महीने से ज्यादा लेकिन 37 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दर में 0.55 फीसदी की कटौती की है ! इसके बाद सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.50% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.55% से घटकर 8% प्रति वर्ष हो गई है ! 37 महीने से 38 महीने की अवधि के लिए बैंक ने एफडी पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटा दी है ! इसके बाद ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.85% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.55% से घटकर 8.35% प्रति वर्ष हो गई है !

38 महीने से अधिक लेकिन 61 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दर 0.65 प्रतिशत घटा दी गई है ! इसके बाद सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.40% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.55% से घटकर 7.90% प्रति वर्ष हो गई है !

DCB Bank में एफडी पर 8.05% तक ब्याज मिलता है

ताजा कटौती के बाद डीसीबी बैंक में 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर अब आम नागरिकों के लिए 3.75% से 8.05% सालाना तक है ! वरिष्ठ नागरिकों के मामले में बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सालाना ब्याज दर 4.25% से 8.55% तक है ! सबसे ज्यादा ब्याज 19 महीने से 20 महीने की एफडी पर मिलता है !

DCB बैंक के FD ग्राहकों को लगा झटका , बैंक की पूरे भारत में 457 शाखाएं हैं

डीसीबी बैंक की शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी ! 31 दिसंबर 2024 तक बैंक की पूरे भारत में 457 शाखाएं थीं ! इसके करीब 25 लाख ग्राहक हैं ! दिसंबर 2024 के अंत तक प्रमोटरों के पास बैंक की 14.72 फीसदी हिस्सेदारी थी ! डीसीबी बैंक शेयर बाजार में सूचीबद्ध है !

LIC की ये पॉलिसी बढ़ा देगी आपके बुढ़ापे में जीने की उम्मीद और, एक बार निवेश पर देती हर महीने जीवनभर पेंशन

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment