DA Hike Update 2025 : इस नए साल में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में लगी हुई है। आपको बता दे की सरकार इस 2025 में पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिसका कर्मचारी और पेंशन भोगियों को बेसब्री से इंतजार है आई बताते हैं आपको सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता ( DA Hike ) कितना हो जाएगा।
DA Hike Update 2025
केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2024 तक के जारी डाटा के अनुसार जनवरी 2025 में दिए में 3% की बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है क्योंकि इस वक्त महंगाई भत्ता पूरी तरह AICPI 144.5 के आधार पर रहेगा।
इसी आधार से देखे तो अभी नवंबर और दिसंबर का आंकड़ा इसमें जुड़ना बाकी है अगर यह दोनों आंकड़ा जुड़ जाएगा तो यह 145 के आसपास पहुंच जाएगा इस हिसाब से 150 जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 56% तक पहुंच सकता है।
आपको बता दे कि महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 3% इजाफा होना इसका मतलब केंद्र कर्मचारियों के मासिक वेतन में अच्छी खासी बढ़ोतरी कर सकता है इसके साथ ही पेंशन भोगियों को भी मिलने वाले पैसे में बदलाव किया जा सकता है।
7th Pay Commission
केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA Arrear ) बढ़ोतरी का फैसला मुख्य रूप से AICPI के आधार पर किया जा सकता है पिछले महीना के आंकड़े बताते हैं। कि नए साल में सरकार महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को 53% से 56% कर सकती है। इसी आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
DA Arrear की गणना AICPI के आधार पर
आपको बता दे कि इस बार केंद्र सरकार जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के डेटा से निर्धारित करेगी जिससे DA में सरकार बढ़ोतरी करती है।
7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) की गणना AICPI के इसी आधार पर होने वाली है इसका ऐलान सरकार जल्द से जल्द करने वाली है।
DA Hike का कब होगा ऐलान
आपको बता दे की 7वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के तहत साल में दो बार दफा इजाफा किया जाता है पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में होता है यह पूरी तरह AICPI इंडेक्स के आधार पर ही निर्धारित होता है।
अब इस बार जनवरी 2025 में DA रिवीजन जुलाई से दिसंबर 24 के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के डेटा पर आधार होगा केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च में कर सकती है।
सरकार होली के पहले इसका ऐलान कर सकती है इसमें सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को तिवारी त्योहारी तोहफा का अवसर प्राप्त हो सकता है। आपको बता दे कि बड़े हुए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का पैसा मार्च और अप्रैल की सैलरी में बढ़कर आता है।
Post Office FD Scheme : पोस्ट ऑफिस में मात्र इतने पैसे निवेश करने पर मिल रहे 13,04,953 रुपये रिटर्न