DA Hike Calculation : केंद्र सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को और मोदी करो सरकार ने पेंशनर्स को दिवाली के पहले एक सबसे बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आज बुधवार को महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। अब द में 3% की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को मिलने वाला दिए बढ़कर 53% हो जाएगा।
DA Hike Calculation
केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स कोमोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है मोदी सरकार ने आज बुधवार के दिन अपनी बैठक में आधारित तौर पर महंगाई भत्ते ( DA Hike ) और महंगाई रात में 3% की फाइनल बढ़ोतरी कर है।
DA में 3% के बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल है इस बढ़ोतरी का फायदा केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशन भोगियों को मिलने वाला है।
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का द उनकी बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹25,000 है तो इस बढ़ोतरी के बाद उसका DA 53% हो गया है ऐसे में अगर DA 12500 था तो वह बढ़कर आप 13250 हो जाएगा। इस तरह DA में हर महीने 750 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
DA Hike
वहीं जुलाई से सितंबर तक के 3 महीना का डीए एरियर ( DA Arrear ) 2250 रुपए हो गया है यह सब कुछ अब अक्टूबर की सैलरी में जुड़कर मिलने वाला है अगर बेसिक सैलरी और DA और HRA जोड़कर किसी कर्मचारी की सैलरी अगर ₹50000 पहले आई थी तो अभी इस महीने से वह 50750 रुपये आएगी वहीं, तीन महीने का एरियर 2250 रुपये होगा।
DA Arrear
आपको बता दें कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को द देती है जबकि पेंशनभोगियों को डीDA Arrearआर दिया देती है आमतौर पर डीए और डीआर ( DA Arrear ) में साल में दो बार जनवरी और जुलाई के बीच बढ़ोतरी की जाती है इसके पहले बीते मार्च के महीने में सरकार ने 4% DA बढ़ाने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने 2006 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर की गणना के फार्मूले को संशोधित किया था।