Home » Personal Finance » नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका, एक बार फिर घटेगी DA बढ़ोतरी? जानिए अपडेट

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका, एक बार फिर घटेगी DA बढ़ोतरी? जानिए अपडेट

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है ! नए साल यानी जनवरी 2025 में उन्हें बड़ा झटका लग सकता है ! DA Hike में अब तक का सबसे कम उछाल देखने को मिल सकता है ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) में बढ़ोतरी पिछले तीन सालों के मुकाबले सबसे कम रहने की उम्मीद है !

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका

केंद्र सरकार AICPI इंडेक्स के आधार पर हर छह महीने में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) में बढ़ोतरी का फैसला करती है ! सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike January 2025) में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है ! मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का DA 54.49% पर पहुंच गया है ! हालांकि, अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आने बाकी हैं !

क्या कहते हैं AICPI इंडेक्स के ताजा आंकड़े

लेबर ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स 143.3 अंक पर है ! इसके अनुसार, सितंबर तक महंगाई भत्ता 54.49% हो गया है ! अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के नंबर आने बाकी हैं ! हालांकि, अक्टूबर और नवंबर के नंबर जारी हो जाने चाहिए थे ! लेकिन, इसमें देरी हुई है ! मौजूदा ट्रेंड के अनुसार, जनवरी 2025 में एक बार फिर DA में केवल 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद है !

कितनी हो सकती है DA बढ़ोतरी

अगर मौजूदा ट्रेंड को देखें तो अक्टूबर में इंडेक्स नंबर 143.6 पर पहुंचने की उम्मीद है ! इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) की गिनती 54.96% पर पहुंच जाएगी ! वहीं, नवंबर में इसी ट्रेंड के अनुसार इंडेक्स 144 अंक को छू सकता है !

इसके साथ ही महंगाई भत्ता 55.41% हो सकता है ! वहीं, दिसंबर 2024 तक इंडेक्स में 144.6 अंकों का ट्रेंड दिख रहा है ! ऐसे में महंगाई भत्ता 55.91% रहने की उम्मीद है ! ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर 3% से संतोष करना पड़ेगा ! नए साल में नई उम्मीदों को झटका लग सकता है ! वेतन पर महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances )बढ़ोतरी का प्रभाव

7वें CPC अपडेट

  • यदि आपका मूल वेतन ₹18,000 है और महंगाई भत्ता 56% है, तो गणना इस प्रकार होगी:
  • जनवरी 2025 तक डीए: ₹18,000 x 56% = ₹10,080/माह
  • जुलाई 2024 तक डीए: ₹18,000 x 53% = ₹9,540/माह
  • 3% वृद्धि पर अंतर: ₹540 प्रति माह

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका , अस्वीकरण

उपर्युक्त वेतन गणना केवल अनुमान पर आधारित है ! अन्य भत्तों और फिटमेंट फैक्टर के कारण वास्तविक वेतन काफी भिन्न हो सकता है  यह केवल महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) में अंतर दिखा रहा है !

SBI PPF Scheme Calculator : SBI में 80,000 रुपये इतने समय के लिए जमा करने पर मिल रहे 21,69,712 रु रिटर्न

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment