नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है ! नए साल यानी जनवरी 2025 में उन्हें बड़ा झटका लग सकता है ! DA Hike में अब तक का सबसे कम उछाल देखने को मिल सकता है ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) में बढ़ोतरी पिछले तीन सालों के मुकाबले सबसे कम रहने की उम्मीद है !
नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका
केंद्र सरकार AICPI इंडेक्स के आधार पर हर छह महीने में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) में बढ़ोतरी का फैसला करती है ! सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike January 2025) में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है ! मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का DA 54.49% पर पहुंच गया है ! हालांकि, अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आने बाकी हैं !
क्या कहते हैं AICPI इंडेक्स के ताजा आंकड़े
लेबर ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स 143.3 अंक पर है ! इसके अनुसार, सितंबर तक महंगाई भत्ता 54.49% हो गया है ! अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के नंबर आने बाकी हैं ! हालांकि, अक्टूबर और नवंबर के नंबर जारी हो जाने चाहिए थे ! लेकिन, इसमें देरी हुई है ! मौजूदा ट्रेंड के अनुसार, जनवरी 2025 में एक बार फिर DA में केवल 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद है !
कितनी हो सकती है DA बढ़ोतरी
अगर मौजूदा ट्रेंड को देखें तो अक्टूबर में इंडेक्स नंबर 143.6 पर पहुंचने की उम्मीद है ! इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) की गिनती 54.96% पर पहुंच जाएगी ! वहीं, नवंबर में इसी ट्रेंड के अनुसार इंडेक्स 144 अंक को छू सकता है !
इसके साथ ही महंगाई भत्ता 55.41% हो सकता है ! वहीं, दिसंबर 2024 तक इंडेक्स में 144.6 अंकों का ट्रेंड दिख रहा है ! ऐसे में महंगाई भत्ता 55.91% रहने की उम्मीद है ! ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर 3% से संतोष करना पड़ेगा ! नए साल में नई उम्मीदों को झटका लग सकता है ! वेतन पर महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances )बढ़ोतरी का प्रभाव
7वें CPC अपडेट
- यदि आपका मूल वेतन ₹18,000 है और महंगाई भत्ता 56% है, तो गणना इस प्रकार होगी:
- जनवरी 2025 तक डीए: ₹18,000 x 56% = ₹10,080/माह
- जुलाई 2024 तक डीए: ₹18,000 x 53% = ₹9,540/माह
- 3% वृद्धि पर अंतर: ₹540 प्रति माह
नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका , अस्वीकरण
उपर्युक्त वेतन गणना केवल अनुमान पर आधारित है ! अन्य भत्तों और फिटमेंट फैक्टर के कारण वास्तविक वेतन काफी भिन्न हो सकता है यह केवल महंगाई भत्ते ( Dearness Allowances ) में अंतर दिखा रहा है !