Post Office की कमाल की स्कीम : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की छोटी बचत योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं ! इनमें पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) भी शामिल है, जिसमें आप हर महीने सिर्फ 5000 रुपये निवेश करके 8 लाख रुपये की बड़ी रकम जुटा सकते हैं ! खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेश पर लोन भी आसानी से मिल जाता है !
Post Office की कमाल की स्कीम
Post Office RD Schemeपर इतना मिलता है ब्याज
पिछले साल 2023 में ही सरकार ने पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) पर ब्याज दरें बढ़ाकर निवेशकों को तोहफा दिया था ! ये नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लागू हैं ! इस स्कीम में निवेश पर ब्याज दर की बात करें तो 6.7 फीसदी की ब्याज दर मिलती है ! गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को सरकार हर तीन महीने में संशोधित करती है, इस योजना में आखिरी संशोधन 29 सितंबर 2023 को किया गया था !
इस तरह जुटा सकते हैं 8 लाख रुपये का फंड
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश और ब्याज की गणना करना बेहद आसान है और अगर बात करें कि आप इस योजना के तहत सिर्फ 5000 रुपये महीने की बचत करके 8 लाख रुपये का फंड कैसे जुटा सकते हैं, तो आपको बता दें कि अगर आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये निवेश करते हैं तो इसकी मैच्योरिटी अवधि यानी पांच साल में आप कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इसमें 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के तौर पर 56,830 रुपये जुड़ जाएंगे ! यानी कुल मिलाकर पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये हो जाएगा !
अब आपको यहीं नहीं रुकना है, बल्कि आप इस आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं ! मतलब, अगर आप इसे अगले पांच साल के लिए बढ़ाते हैं तो 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 6,00,000 रुपये होगी ! इसके साथ ही इस जमा पर 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि 2,54,272 रुपये होगी ! इस तरह 10 साल की अवधि में आपकी कुल जमा राशि 8,54,272 रुपये होगी !
Post Office की कमाल की स्कीम , 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं
आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते हैं ! इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है ! पोस्ट ऑफिस आरडी की मैच्योरिटी अवधि पांच साल है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट को बंद करना चाहते हैं !
तो इस बचत योजना में यह सुविधा भी उपलब्ध है ! निवेशक 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करवा सकता है ! इसमें लोन की सुविधा भी दी जाती है ! अकाउंट के एक साल तक एक्टिव रहने के बाद जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन लिया जा सकता है ! हालाँकि, ऋण पर ब्याज दर ब्याज दर से 2 प्रतिशत अधिक है !
Post Office की इस सेविंग स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये, देखें कैसे