Home » Personal Finance » 7th Pay Commission DA Hike : सरकार देगी नए साल में सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, होगी DA में 3% बढ़ोत्तरी

7th Pay Commission DA Hike : सरकार देगी नए साल में सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, होगी DA में 3% बढ़ोत्तरी

7th Pay Commission DA Hike : केंद्र सरकार आए दिन अपने कर्मचारियों के लिए कुछ ना कुछ तोहफा लाती रहती है जिससे उन्हें फायदा मिल सके ऐसे में केंद्र सरकार सभी पेंशनरों को तोहफा देने वाली है। इस तोहफे में केंद्र सरकार 2025 में कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों के महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में भी अच्छी बढ़ोतरी करने वाली है।

7th Pay Commission DA Hike

आपको बता दे कि अभी तक सरकार की तरफ से 7th Pay Commission दिया है के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक डाटा के अनुसार आने वाले 2025 में DA में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सरकार हर साल 6 महीने में एक बार महंगाई भत्ता ( DA ) यानी Inflation Rate की जांच करती है। अगर महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलती है तभी सरकार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी करती है।

Dearness Allowance

केंद्र सरकार की ओर से सभी कर्मचारी और पेंशनर्स को आने वाले साल यानी 2025 में उनके दिए में लगभग 3% बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है आपको बता दे कि यह न्यूज़ अभी कंफर्म नहीं हुई है।

लेकिन Inflation Rate को देखते हुए इसका अनुमान लगाया जा सकता है क्योंकि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 3% बढ़ाने का कारण आज का Inflation Rate है जो ज्यादा दर पर है अब यह सब कुछ केंद्र सरकार के ऊपर संपूर्ण तरीके से निर्भर करता है।

DA Hike

ही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की द यानी महंगाई भत्ता ( 7th Pay Commission ) तभी बढ़ता है जब महंगाई दर में बढ़ोतरी होती है। सरकार हर 6 महीने में इस दर की जांच करती है यह दर 6 महीना में मिलती है जिसको देखने के बाद सरकार महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में इजाफा करती है।

इस बार Inflation Rate बढ़ोतरी देखने को मिली है तो इसका मतलब सरकार DA में भी बढ़ोतरी कर सकती है। अभी तक अक्टूबर महीने का AICPI तो इंडेक्स हो चुका है लेकिन अभी तक नवंबर दिसंबर महीने का  AICPI इंडेक्स का डाटा आना बाकी है।

7th Pay Commission

आपको यह जानकारी जान लेना चाहिए की अक्टूबर महीने तक  AICPI इंडेक्स 144.5 चल रहा है।  लेकिन नवंबर और दिसंबर महीने के आंकड़े मिलकर AICPI इंडेक्स 145 तक पहुंच जाता है।

इस हिसाब से महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को तीन परसेंट बढ़ोतरी का लाभ देखने को मिल सकता है।

सरकार चाहे तो इस बार महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है लेकिन अब सरकार के ऊपर है कि सरकार DA में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी करती है और कब करती है।

Jeevan Pragati Policy Review : LIC की इस पॉलिसी में मिल रहे फायदे ही फायदे 200 रुपये से बन रहे 28 लाख रुपये

Post Office Fixed Deposit Interest Rate : पोस्ट ऑफिस में बना जाएंगे 5 साल में 14,49,948 रुपये, ऐसे होगा निवेश

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment