Home » General Knowledge » गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, जानें यहाँ | GK in Hindi General Knowledge

गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, जानें यहाँ | GK in Hindi General Knowledge

गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, जानें यहाँ | GK in Hindi General Knowledge : आपने गधी के दूध के बारे में सुना है ! दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि का दूध सबसे महंगा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं विदेशों में गधी के दूध की कीमत करीब 5 हजार रुपये प्रति किलो है, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है ! दरअसल, एक गधी एक दिन में ज्यादा दूध नहीं देती है ! एक गधी एक दिन में अधिकतम आधा किलो दूध देती है ! इस तरह गधी का दूध कम मात्रा में उपलब्ध होता है ! इसलिए गधी का दूध काफी महंगा होता है !

गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, जानें यहाँ

इन वजहों से महंगा होता है गधी का दूध GK in Hindi

गधी आम डेयरी पशुओं जैसे गाय, बकरी या भेड़ से कम दूध देती है ! इसके अलावा गधी का दूध जल्दी खराब हो जाता है और स्थानीय बाजार में गाय, भैंस, भेड़ या बकरी के दूध की तरह इसका कारोबार नहीं होता !

इम्यूनिटी बढ़ाने और कोशिकाओं को ठीक करने में मददगार

साथ ही, गधी के दूध में ऐसे प्रोटीन होते हैं जो गाय या भैंस के दूध से एलर्जी वाले लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं ! इसमें मौजूद पोषक तत्व इम्युनिटी बढ़ाने और कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करते हैं !

ब्यूटी सप्लीमेंट और एंटी-एजिंग प्रोडक्ट बनाने में होता है इस्तेमाल

आपको जानकर हैरानी होगी कि गधे के दूध का इस्तेमाल ब्यूटी सप्लीमेंट और एंटी-एजिंग प्रोडक्ट बनाने में होता है ! गधे के दूध से बना पनीर दुनिया का सबसे महंगा पनीर माना जाता है ! उत्तरी सर्बिया में बनने वाले इस पनीर की कीमत एक किलो के लिए करीब 70 हजार रुपये तक जाती है ! इन सभी वजहों से गधे का दूध काफी महंगा होता है !

शराब के साथ खाई जाने वाली चीजों को चखना क्यों खाते हैं? जानिए यहाँ | GK in Hindi General Knowledge

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment