वह कौन सा जीव है जो पूरी जिंदगी बिना खाए-पिए रह सकता है | जानें GK In HIndi General Knowledge. धरती पर करोड़ों प्रकार की जीव जन्तु रहते हैं कुछ न कुछ भोजन करते हैं, लेकिन कभी आपने कभी ऐसा कोई जीव देखा है जो कुछ भी नहीं खाता है और सैकड़ों वर्षों तक ज़िंदा रह सकता है आज इस पोस्ट मैं तो हम इसके बारे में चर्चा करने वाले है कि कोई जन्तु कि इसे बिना कुछ खाए ज़िंदा रह सकता है तो चलिए इस पोस्ट में जानते हैं |
वह कौन सा जीव है जो पूरी जिंदगी बिना खाए-पिए रह सकता है | जानें GK In HIndi
साथ ही मौसम है रात के समय है पेड़ों पर लाइट जलती रहती है जिसे हम जुगनू कहते हैं कभी सोचा है आपने कि जुगनू ( Firefly ) में लाइट जलती है | जुगनू एक प्रकार का कीड़ा होता है जो दिखने में बहुत सुंदर दिखता है | सामान्य तौर पर जुगनू केवल बरसात के दिनों में दिखाई देते हैं |
वह जिव जो बिना कुछ खाये जीवित रह सकता है, उस जीव का नाम जुगनू है | जुगनू की यह खासियत है कि वह बिना कुछ खाए जीवित रह सकता है वह अपनी एनर्जी एक प्रकार के रखता है | जुगनू एक छोटा सा जीव रहता है, इसकी कुछ विशेषताएँ हैं जो नीचे दी गई है |
जुगनू के कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य
- अंग्रेजी में जुगनू को firefly कहते हैं ।जिसका मतलब आग का कीड़ा होता है।
- जुगनू के प्रकाश में उष्मा नही होती है । इसकी रोशनी शीतलता प्रदान करती है।
- जुगनू स्लेटी कलर के होते हैं । यह और सब कीटों की तरह अंडे देते हैं।
- जुगनू का मुख्य भोजन पेड़ों के पत्ते होते हैं |
- नर जुगनू अपनें प्रकाश को दिखाकर मादा जुगनू को रिझाते हैं।
हममें से लगभग सभी ने बचपन में यह जरूर पूछा या सोचा होगा कि जुगनू ( Firefly ) क्यों और कैसे चमकते हैं। इसके साथ ही हमारे मन में यह सवाल भी आया होगा कि क्या प्रकृति में ऐसे और भी जीव मौजूद हैं या फिर क्या पेड़-पौधे भी इस तरह चमकने की क्षमता रखते हैं।
वैसे तो प्रकृति बहुत विशाल है, लेकिन यहां हम जुगनू की बात कर रहे हैं। जीवों द्वारा अपने शरीर के किसी भी हिस्से से प्रकाश उत्सर्जित करने की प्रक्रिया को बायोलुमिनसेंस ( Bioluminescence ) कहते हैं।
Interesting Facts About Firefly
दरअसल यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। ग्रीक शब्द बायोस जिसका मतलब होता है जीवित और, लैटिन शब्द न्यूमेन जिसका मतलब होता है प्रकाश। आमतौर पर हमारे दिमाग में ऐसे जीवों का एकमात्र उदाहरण जुगनू ( Firefly ) ही होता है। जबकि हकीकत यह है कि प्रकृति ऐसे अनगिनत जीवन रूपों से भरी पड़ी है जिसमें बैक्टीरिया, कवक, मछली आदि कई समूहों की प्रजातियां शामिल हैं। बायोलुमिनसेंस ( Bioluminescence ) प्रजातियां धरती पर जमीन से ज्यादा महासागरों में पाई जाती हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार 700 से ज्यादा जेनेरा के जीवों में बायोलुमिनसेंस ( Bioluminescence ) की क्षमता होती है। जिनमें से करीब 80% महासागरों में पाए जाते हैं। इनमें से ज्यादातर का कारण समुद्री पर्यावरण में अधिक स्थिरता होना है। कुछ विशेषताएं हैं जैसे पानी साफ है। जिसके कारण उत्सर्जित प्रकाश की गति और जीवों द्वारा इसके अवलोकन में कोई बाधा नहीं होती है।
GK In Hindi General Knowledge
अधिकांश महासागर अंधेरे हैं और महासागर में जीवों की प्रजातियों में बहुत विविधता है, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बायोलुमिनेसेंस को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान ( General KNowledge ) और करंट अफेयर्स ( Current Affairs ) की बहुत आवश्यकता है। इनसे संबंधित कई सवाल एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। आपसे अनुरोध है कि ऊपर दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और कमेंट में उसका उत्तर दें। इस तरह के प्रश्न अक्सर Samanya Gyan, GK In Hindi के अंतर्गत पूछा जाता है |
किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं? जानें GK In Hindi