Home » General Knowledge » किस जानवर का दूध गुलाबी और गाढ़ा होता है? जानें GK In Hindi

किस जानवर का दूध गुलाबी और गाढ़ा होता है? जानें GK In Hindi

किस जानवर का दूध गुलाबी और गाढ़ा होता है ? जानें GK In Hindi General Knowledge | आज कल सभी लोग दूध का उपयोग करते हैं | कोई चाय के रूप में, तो कोई मिठाई के रूप में, तो कोई सिर्फ़ शुद्ध दूध पीता है | लेकिन कभी यह अपने जाना है कि दूध कितने रंग के होते हैं| दूध तो हम सबने देखा है और पिया है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि दूध का रंग गुलाबी भी होता है तो चलिए आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गुलाबी दूध कौन कौन से जानवर का होता है |

किस जानवर का दूध गुलाबी और गाढ़ा होता है? GK In Hindi

दरियाई घोड़े ( hippopotamus ) और और याक ( Yak ) का दूध गुलाबी होता है होता है। आइए इन दोनों जानवरों के दूध के बारे में और जानें दरियाई घोड़े के दूध का रंग गुलाबी होता है। इसके दूध में दो तरह के एसिड पाए जाते हैं, जिन्हें हिप्पोसुडोरिक एसिड ( hipposudoric acid ) और नॉन-हिप्पोसुडोरिक एसिड ( norhipposudoric acid ) के नाम से जाना जाता है।

इन एसिड की वजह से ही दूध का रंग गुलाबी ( Pink Milk ) होता है। यह दरियाई घोड़े के शरीर पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है और उनकी त्वचा को भी स्वस्थ रखता है। ये दरियाई घोड़े की त्वचा को पराबैंगनी किरणों से भी बचाते हैं।

जब दरियाई घोड़ा डर जाता है, तो उसके शरीर से लाल रंग का पसीना निकलता है। इसका कारण भी ये दो तरह के एसिड ही हैं। यह दरियाई घोड़े को शिकारी को डराने और उसे भगाने में मदद करता है।

दरियाई घोड़े ( Hippopotamus ) का दूध | General Knowledge

दरियाई घोड़े के दूध में दो तरह के एसिड पाए जाते हैं, जिन्हें हिप्पोसुडोरिक एसिड और नॉरहिप्पोसुडोरिक एसिड कहा जाता है। इन एसिड की वजह से ही दूध का रंग गुलाबी ( Pink ) होता है।

दरियाई घोड़े के दूध में ल्यूकोसाइट्स की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिसके कारण यह दूध गुलाबी रंग का दिखता है। ल्यूकोसाइट्स श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं जो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं। दरियाई घोड़े के दूध में प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होती है।

याक ( Yak ) का दूध | GK In Hindi General Knowledge

याक का दूध गुलाबी ( Pink Milk ) रंग का होता है और काफी गाढ़ा भी होता है। यह दूध चीन और मंगोलिया में काफी प्रचलित है। याक के दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व गाय और बकरी के दूध में नहीं पाए जाते। दुनिया के 95% याक तिब्बत में पाए जाते हैं। इस तरह के प्रश्न अक्सर GK In Hindi, General Knowledge, Samanya Gyan के अंतर्गत पूछे जाते है |

वैज्ञानिकों ने बतायां अधिक बुद्धिमान जानवर कौनसा है | जानें GK In Hindi

टायर का रंग हमेशा काला ही क्यों होता है, दूसरे रंग का क्यों नहीं | जानें कारण GK In Hindi

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment