Home » Business Idea » Turmeric Farming Business Idea : इस खेती के बिज़नेस से सिर्फ 8 महीने में होगी 2 लाख रुपये सुखी कमाई

Turmeric Farming Business Idea : इस खेती के बिज़नेस से सिर्फ 8 महीने में होगी 2 लाख रुपये सुखी कमाई

Turmeric Farming Business Idea : अगर आप एक किसान हे और कम लागत में कोई अच्छा सा बिजनेस तलाश कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया है। जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी खासी मुनाफेदार कमाई कर सकते हैं आज हम बात कर रहे हैं हल्दी की खेती के बिजनेस ( Turmeric Farming Business Idea ) की।

Turmeric Farming Business Idea

जैसा कि हम सभी जानते हैं की हल्दी की डिमांड कितनी ज्यादा है हल्दी आप जितनी भी मात्रा में लगाएंगे वह इतनी मात्रा में बिक जाएगा इसकी डिमांड बहुत अधिक मात्रा में है।

ऐसे में अगर आप इस मुनाफेदार खेती के बिजनेस ( Turmeric Farming Business Idea ) को शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले मंजीत कुमार नामक किसान एक एकड़ जमीन में हल्दी की खेती की थी जिसे उन्होंने अच्छा पैसा कमाया था अब वह हर साल 50 क्विंटल से ज्यादा की हल्दी का उत्पादन करते हैं और बाजार में बेचकर अच्छा पैसा कमा सके।

Business Opportunities In India

अगर आप हल्दी की खेती ( Turmeric Farming ) शुरू करते हैं तो आपको बता दे की हल्दी की खेती बहुत ही आसान होती है इसके लिए सबसे जरूरी बारिश होती है जो करीब 225 सेंटीमीटर से लेकर 250 तक हो इसके अलावा इसकी खेती 20 से 30 डिग्री तापमान में की जाती है।

इसके साथ ही अगर आपकी जमीन समतल होगी और अच्छी मिट्टी वाली होगी तभी आप हल्दी की बुवाई कर सकते हैं। हल्दी की बुवाई जून के महीना में की जाती है। इसकी बुवाई के बाद उत्पादन में करीब 10 महीने का समय लगता है आपको 10 महीने इस फसल की अच्छी तरह देखभाल करनी होती है इस प्रकार आपकी हल्दी तैयार हो जाती है।

Turmeric Farming Business Idea

आपको बता दे कि यह एक ऐसी फसल ( Turmeric Farming ) है जिसे जानवर भी खराब नहीं करते हैं क्योंकि हल्दी खाने में बहुत कड़वी होती है। इसीलिए आपके इलाके में अगर आवारा पशुओं का आतंक भी रहता है तो आप आसानी से हल्दी की बुवाई कर सकते हैं इसमें आपको अच्छा मुनाफा ही होगा।

इसमें किसी भी प्रकार का आपको नुकसान नहीं होगा और ना ही कोई जानवर आपकी फसल को नष्ट कर सकेंगे।

Most Profitable Business Ideas In India

अगर बात करें हल्दी की खेती के बिजनेस ( Turmeric Farming Business Idea ) से कमाई की तो मार्केट में इस प्रोडक्ट की काफी मांग है आप चाहे तो इसे मंडी में भी भेज सकते हैं या फिर रिटेल भी बेच सकते हैं।

आपको इस बिजनेस के लिए बस थोड़ी सी मेहनत लगती है जिसके बाद आपको तगड़ी कमाई मिलती है। आप चाहे तो खुद की पैकेजिंग करके भी हल्दी बेच सकते हैं इस बिजनेस ( Business Idea ) से आसानी से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Business Ideas : काले टमाटर की खेती से होगी नोटों की बरसात, हो जाएगी पैसे की टेंशन ख़त्म

Most Successful Small Business Ideas : यह बिज़नेस कुछ ही दिनों में बना देगा आपको लखपति, मिलेंगी सरकार से भी मदद

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment