Home » Business Idea » Track Suit Business Idea : ठंड में शुरु करें यह सुपरहिट बिज़नेस 4 महीने में हो जाओगे मालामाल, ऐसे होगा शुरु

Track Suit Business Idea : ठंड में शुरु करें यह सुपरहिट बिज़नेस 4 महीने में हो जाओगे मालामाल, ऐसे होगा शुरु

Track Suit Business Idea : अगर आप अपने शहर में कोई यूनीक बिजनेस ( Business Idea ) करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया है जो काफी यूनिक भी है और आज के समय में काफी पॉपुलर भी हो रहा है। इस बिजनेस का नाम ट्रैक सूट का बिजनेस ( Track Suit Business Idea ) है जैसा कि हम सभी जानते हैं ट्रैकसूट बनने में काफी कंफर्टेबल होता है इसीलिए इसे सभी लोग पहनना पसंद करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Track Suit Business Idea

ठंड आ चुकी है ठंड से बचने के लिए लोग ट्रैकसूट पहनते हैं इसके साथ ही जिम में वॉक करते टाइम भी लोग ट्रैकसूट को ही परफेक्ट मानते हैं ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शहरों में ट्रैक सूट की दुकान बहुत कम होती है ट्रैकसूट का मार्केट अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है ऐसे में यह आपके लिए कमाई का अवसर है। KVIC ने ट्रैक सूट के बिजनेस ( Track Suit Business ) के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें प्रोजेक्ट कॉस्ट और प्रॉफिट का हिसाब किताब बताया गया है।

Business Opportunities In India

एक्सपर्ट का मानना है की एक्सरसाइज करते टाइम ट्रैकसूट काफी कंफर्टेबल होते हैं इसीलिए लोग इसे ज्यादा से ज्यादा करी करते हैं इसकी डिमांड बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांवतक है।

आपको बता दे कि आम तौर पर ट्रैकसूट कॉटन नायलॉन या फिर सिंथेटिक फैब्रिक से बनाया जाता है जिसे आसानी से दो भी सकते हैं ट्रैकसूट का बिजनेस अगर आप शुरू करते हैं तो यह बहुत सरल है और मेनेजेबल है KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैकसूट मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए करीब  8.71 लाख रुपये का खर्चा आता है।

इसमें वर्किंग कैपिटल 4.25 लाख रुपये  होती है बाकी का इक्विपमेंट पर 4.46 लाख रुपये खर्च आता है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इस बिजनेस को सरकार की मुद्रा योजना से लोन लेकर भी शुरू कर सकते हैं।

Track Suit Business Idea

आपको बता दे की ट्रैक सूट एक विशेष प्रकार का गारमेंट है जिसे हर व्यक्ति पहनना पसंद करता है पहनने में यह काफी कंफर्टेबल होता है। इसका उपयोग ज्यादा कर लोग आउटवियर के रूप में करते हैं ट्रैकसूट को आमतौर पर खिलाड़ी पहनते हैं और ठंड के मौसम में यह शरीर गर्म रखने के लिए पहना जाता है। जिम हो या मॉर्निंग वॉक लोग ट्रैकसूट को पहनना ही दोनों जगह पसंद करते हैं।

Most Profitable Business Ideas In India 

अगर आप ट्रैक सूट का बिजनेस ( Track Suit Business Idea ) शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक 1 साल में 48000 ट्रैक सूट बनाए जा सकते हैं जिसकी कोस्ट 106 रुपए के हिसाब से होती है इस हिसाब से इसकी कुल वैल्यू 51,22,440 रुपये होगी।

वही 100% उत्पादन की क्षमता से कुल 56,00,000 रुपये की बिक्री हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर सभी खर्चे काटकर इसलिए कमाई की बात करें तो इस बिजनेस से सालाना ₹500000 की कमाई आसानी से की जा सकती है यानी इस बिजनेस ( Business Idea ) से आप हर महीने करीब ₹40000 कमा सकते हैं।

Small Business Idea : हो गए नौकरी से परेशान तो 5000 रुपये से शुरु कर दे खुद का बिज़नेस हर महीने कमाओगे लाख रुपये

कब तक सुनोगे बॉस के ताने इससे अच्छा 10 हजार रुपये से शुरु करें यह बिज़नेस होगी हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment