Home » Business Idea » Track Suit Business : ठंड के 4 महीनों में ही सरकार से मदद लेकर शुरु करें यह शानदार बिज़नेस हो जाओगे मालामाल

Track Suit Business : ठंड के 4 महीनों में ही सरकार से मदद लेकर शुरु करें यह शानदार बिज़नेस हो जाओगे मालामाल

Track Suit Business : अगर आप अपने शहर में कुछ यूनीक बिजनेस ( Business Idea ) करने की सोच रहे हैं तुम्हारे पास आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया है। जिसके जरिए आप थोड़े ही दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते हैं आज हम बात कर रहे हैं ट्रैक सूट के बिजनेस ( Track Suit Business ) की।

Track Suit Business

ठंड का मौसम आ चुका है और ठंड में लोग ट्रैकसूट पहनना काफी पसंद करते हैं क्योंकि ट्रैक सूट काफी कंफर्टेबल होते हैं कई लोग जिम और रनिंग के लिए भी ट्रैक सूट को परफेक्ट मानते हैं।

शहरों में ट्रैक सूट की दुकान बहुत कम होती है ऐसे में ट्रैकसूट का मार्केट धीरे-धीरे काफी बढ़ रहा है में अगर आप इस शानदार बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए कमाई का अवसर है।

Business Ideas For Beginners

ट्रैक सूट के बिजनेस ( Track Suit Business ) को शुरू करने से पहले आपको उसकी मैन्युफैक्चरिंग के बारे में जानना होगा आमतौर पर कॉटन या नायलॉन या फिर पॉलीवस्र सिंथेटिक फैब्रिक ट्रैकसूट बनाया जाता है इसे आसानी से धोया भी जा सकता है।

आपको बता दे की ट्रैक सूट बनाने का काम आसान और काफी मेनेजेबल होता है KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक अगर ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस ( Business Idea ) शुरू करना है तो इसके लिए करीब  8.71 लाख रुपये का खर्चा आता है इसमें  4.25 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल होती है।

अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इतना पैसा नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन भी ले सकते हैं अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी शुरू करते हैं तो आपको 10 लाख रुपए का आसानी से लोन मिल जाएगा।

Track Suit Business

सबसे पहले आप यह जान लेगी ट्रैकसूट क्या है ट्रैकसूट एक विशेष प्रकार का गवर्नमेंट है जिसका उपयोग आउटरवियर के रूप में किया जाता है। ट्रैकसूट ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए पहना जाता है।

आज के समय में कई लोग ट्रैक सूट जिम या फिर मॉर्निंग वॉक या इवनिंग वॉक में भी पहनना काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह लुक वॉइस भी बहुत अच्छा होता है।

Most Profitable Business Ideas In India

KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक 1 साल में 48,000 ट्रैकसूट ( Track Suit Business ) बनाए जा सकते हैं अगर आप 106 रुपये का रेट का रेट रखते है तो इसकी कुल वैल्यू 51,22,440 रुपये होगी। अगर आप हंड्रेड परसेंट मैन्युफैक्चरिंग करते हैं तो इसमें आपकी कुल 56,00,000 रुपये की बिक्री हो सकती है।

इस हिसाब से सभी खर्चे काटकर आप इस बिजनेस ( Business Idea ) से सालाना ₹500000 की कमाई आसानी से कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ाते जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ाते जाएगी

Low Investment Business Idea : कम निवेश से शुरू करें यह बिज़नेस, रोज होगी 1200 की कमाई

New Business Idea : इस बिज़नेस के लिए एक महीने की ट्रेनिंग ले, फिर कमाई एक लाख महीना

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment