Tofu Business Idea : अगर आप भी नौकरी से परेशान हो गए हो और अपना खुद का कुछ बिजनेस ( Business Idea ) करने की सोच रहे हो तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया है जिसके जरिया आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Tofu Business Idea
आज हम जी बिजनेस की बात कर रहे हैं उसकी भारत में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है इस बिजनेस का नाम टोफू का बिजनेस ( Tofu Business ) है इस शानदार बिजनेस को अगर आप शुरू करते हैं तो इससे आप जल्द ही लखपति बन सकते हैं। आप अगर थोड़ी सूझबूझ और मेहनत से बिजनेस को शुरू करते हैं इस तो आप खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
Business Opportunities In India
टोफू का बिजनेस ( Tofu Making Business ) शुरू करना आपके लिए एक लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है। आपको बता दें कि अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको उसमें तीन से चार लाख रुपए का खर्च आता है।
इसमें दो से तीन लाख रुपये आपको बॉयलर जार सेपरेटर और छोटा फ्रिज में खर्च होता है इसके बाद ₹100000 आपको सोयाबीन में खर्च होते हैं। आपको शुरुआत में इस बिजनेस के लिए ऐसे कारीगर को हायर करना होता है जिसे टोफू बनाना आता हो जिससे आपको अच्छी क्वालिटी का सोया पनीर मिल सके।
Tofu Making Business
आज के समय में अगर आप कोई भी बिजनेस ( Business Idea ) शुरू करते हैं तो सबसे पहले जान ले की बिजनेस का प्रोडक्ट बनता कैसे हैं। टोफू बनाना दूध के पनीर बनाने जितना ही आसान होता है। बस इतना फर्क होता है की पनीर दूध से बनता है और टोफू सोयाबीन ( Tofu Business ) से बनता है इसे बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 के अनुपात में आपको पानी के साथ फेटकर उबाला जाता है।
बॉयलर और ग्राइंडर में करीब 1 घंटे की प्रक्रिया में लगभग चार से पांच लीटर दूध मिलता है। इसके बाद दूध को सेपरेटर में डाला जाता है इससे दूध दही जैसा गाढ़ा हो जाता है और इसे बचा हुआ पानी निकाल दिया जाता है तकरीबन 1 घंटे की प्रक्रिया के बाद 3 किलोग्राम के करीब टोफू तैयार हो जाता है।
Most Profitable Business Ideas In India
अगर आप टोफू बनाने का बिजनेस ( Soya Paneer Making Business ) शुरू करते हैं आपको बता दे कि यह मार्केट में ₹250 किलोग्राम तक बिकता है 1 किलो सोयाबीन से पूरी प्रक्रिया के बाद आपको लगभग 2.5 किलोग्राम पनीर मिलता है।
कब जिसकी कीमत करीब ₹600 होती है इस हिसाब से अगर आप रोजाना 20 किलो पनीर भी बनाते हैं जिसकी कीमत ₹5000 होती है। इसमें आपको ₹3000 मजदूर और मशीन का खर्चा लगता है और ₹2000 आपके सूखे बचते है इस हिसाब से आप इस बिजनेस ( Business Idea ) से आसानी से हर महीने 1 लाख रुपये भी कमा सकते हैं।
आज ही शुरु करें कम पैसो में भारी डिमांड वाला यह बिज़नेस, होगी लाखों में कमाई