Home » Business Idea » Pushpa की तरह फायर है यह Business Ideas, आज ही शुरू करें होगी ताबड़तोड़ कमाई

Pushpa की तरह फायर है यह Business Ideas, आज ही शुरू करें होगी ताबड़तोड़ कमाई

Pushpa की तरह फायर है यह Business Ideas : अगर आप घर से ही कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ! आपके दिमाग में कोई आइडिया नहीं आ रहा है, तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं ! जिसे आप अपने एक छोटे से कमरे में भी शुरू कर सकते हैं ! यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें निवेश बहुत कम है ! हालांकि, ये बहुत बड़ा मुनाफा देने का दम रखते हैं ! यह खेती से जुड़ा बिजनेस है ! जिसमें आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं ! हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती की ! इस बिजनेस को आप सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं !

Pushpa की तरह फायर है यह Business Ideas

मशरूम उगाने के लिए खेत की जरूरत नहीं होती ! इसे एक कमरे में या बांस की झोपड़ी बनाकर उगाया जा सकता है ! भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम का उत्पादन होता है ! देश में मशरूम की मांग बढ़ती जा रही है ! इस मांग को पूरा करने के लिए आने वाले समय में और ज्यादा मशरूम की जरूरत होगी !

1000 रुपये से 12 लाख रुपये तक

राजस्थान के शंकर मीना मशरूम की खेती से लाखों कमा रहे हैं ! एमबीए ड्रॉपआउट शंकर ने ट्रायल बेसिस पर जयपुर स्थित अपने घर पर ही मशरूम की खेती शुरू की ! उन्होंने 1000 रुपये खर्च करके दिल्ली से मशरूम के बीज मंगवाए, इससे होने वाले मुनाफे ने उन्हें पूरी तरह से इस ओर आकर्षित कर लिया !

उन्होंने कई संस्थानों से मशरूम की खेती का प्रशिक्षण लिया ! इसमें आईसीएआर-मशरूम अनुसंधान निदेशालय, हरियाणा कृषि उद्योग निगम (एचएआईसी) और बेंगलुरु में एक प्रशिक्षण केंद्र शामिल है ! 2017 में शंकर ने ‘जीवन मशरूम’ नाम से एक उद्यम शुरू किया ! उनकी कंपनी मशरूम के बीज उपलब्ध कराती है ! आज वे मशरूम से हर महीने करीब 12 लाख रुपये कमाते हैं !

आज पैसों की बारिश हो रही है

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले रमेश कुमार गुप्ता भी मशरूम की खेती से लाखों कमा रहे हैं ! कृषि स्नातक रमेश ने शुरुआत में 70,000 रुपये की न्यूनतम लागत से मशरूम की खेती के लिए 500 वर्ग फीट का कच्चा शेड बनाया ! यहां उन्होंने ऑयस्टर और बटन किस्म के मशरूम उगाए ! उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में अच्छी कमाई कर ली ! आज वे मशरूम की खेती और कंसल्टेंसी से हर महीने 5 से 6 लाख रुपये कमाते हैं !

Pushpa की तरह फायर है यह Business Ideas , 36 रुपए से 2 करोड़ रुपए की यूनिट

ओडिशा के रहने वाले संतोष मिश्रा ने 1989 में भुवनेश्वर स्थित ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) से 36 रुपए में चार बोतल ऑयस्टर मशरूम स्पॉन (बीज) खरीदे थे ! यहीं से उनकी मशरूम की खेती की शुरुआत हुई ! आज वे मशरूम से लाखों रुपए कमा रहे हैं !

पिपली स्थित उनका कलिंगा मशरूम सेंटर अब ऑयस्टर की खेती के अलावा रोजाना 2000 बोतल स्पॉन तैयार करता है ! वे मशरूम का आटा, अचार, नमकीन और अन्य सामान बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए की फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगा रहे हैं !

शौक में शुरू से ही अमीर बन गए

केरल की रहने वाली शिजे वर्गीस ने अपने घर की बालकनी में सिर्फ शौक के तौर पर मशरूम लगाए ! वे ऑयस्टर मशरूम के बीज सिर्फ 250 रुपए में खरीद लाईं ! यहीं से उन्हें इसे बड़ा कारोबार बनाने का आइडिया आया ! हालांकि, शुरुआत में उन्हें कुछ नुकसान भी उठाना पड़ा, लेकिन परिवार की मदद से उन्होंने अपना काम जारी रखा ! आज वे इस क्षेत्र में बड़ा नाम हैं ! उनका ब्रांड कूनफ्रेश सालाना 1.8 लाख किलो मशरूम और कुछ अन्य उत्पाद बेचता है, जिससे उन्हें कम से कम 50 लाख रुपये की कमाई होती है !

Pushpa की तरह फायर है यह Business Ideas , सफल ट्रायल से शुरू हुआ सफर

दिल्ली के मनीष यादव ने ट्रायल के लिए 15×15 फीट के कमरे में मशरूम की खेती शुरू की ! महज दो महीने में ही उन्हें इससे अच्छी कमाई होने लगी ! इसके बाद उन्होंने बड़ी जगह पर खेती शुरू की ! अब वह सालाना 40,000 किलो बटन मशरूम बेचते हैं और गर्मियों में इसकी कीमत 450 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है ! मशरूम की खेती से वह हर महीने 5 लाख रुपये कमा रहे हैं !

मशरूम की खेती के लिए ले सकते हैं ट्रेनिंग

सभी कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग दी जाती है ! अगर आप बड़े पैमाने पर इसकी खेती करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार उचित ट्रेनिंग लेना बेहतर होगा ! अगर जगह की बात करें, तो प्रति वर्ग मीटर 10 किलो मशरूम आसानी से पैदा किया जा सकता है ! कम से कम 40×30 फीट की जगह में तीन फीट चौड़ी रैक बनाकर मशरूम उगाए जा सकते हैं !

मशरूम की खेती से करें बंपर कमाई

मशरूम की खेती का व्यवसाय काफी मुनाफे वाला है ! इसमें लागत से 10 गुना तक मुनाफा मशरूम की खेती में मुनाफा हो सकता है ! पिछले कुछ सालों में मशरूम की मांग भी काफी बढ़ गई है ! ऐसे में मशरूम की खेती का व्यवसाय काफी मुनाफे वाला हो सकता है ! इसमें आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं !

Kulhad Making Business Idea : 5,000 रुपये से शुरु करें कुल्हड़ बनाने का बिज़नेस होगी 1 लाख रुपये कमाई

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment