Home » Business Idea » हर दिन सुबह से ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन , आज शुरू करें तगड़ा बिजनेस , होगी छापरफाड कमाई

हर दिन सुबह से ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन , आज शुरू करें तगड़ा बिजनेस , होगी छापरफाड कमाई

हर दिन सुबह से ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन : अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं ! आप सरकारी मदद से डेयरी फार्मिंग बिजनेस ( Dairy Farming Business ) शुरू कर सकते हैं ! इस बिजनेस में आप सिर्फ 10,000 रुपये लगाकर रोजाना कमाई कर सकते हैं ! छोटे स्तर पर काम शुरू करने के लिए आप 2 गाय या भैंस से शुरुआत कर सकते हैं !

हर दिन सुबह से ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन

डेयरी फार्मिंग बिजनेस ( Dairy Farming Business ) की सबसे खास बात यह है कि इसमें दूध से लेकर गोबर तक सब कुछ बाजार में बिकता है ! इसे बेचकर किसान लाखों रुपये कमा सकता है ! दूध से कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं ! दूध से पनीर, दही, घी, छेना, खोया आदि बनाया जाता है, जो बाजार में ऊंचे दामों पर बिकता है !

Business Opportunity ideas

इस डेयरी फार्मिंग बिजनेस ( Dairy Farming Business )को करने के लिए सरकारी मदद भी मिलती है ! 2 पशु खरीदने पर आपको सरकार की तरफ से 35 से 50,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है ! इसके लिए प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर नाबार्ड के ऑफिस से संपर्क करना होगा ! डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत नाबार्ड से लोन पर सब्सिडी मिलेगी ! इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत कई बैंक डेयरी फार्म व्यवसाय के लिए आसानी से लोन देते हैं !

आप डेयरी कंपनियों को दूध बेच सकते हैं

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको अपने आस-पास के लोगों की डेयरी से जुड़ी जरूरतों को समझना होगा ! अगर आपके इलाके में लोग खुले दूध की जगह पैकेज्ड दूध लेना पसंद करते हैं तो आप अमूल या मदर डेयरी जैसी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपसे सारा दूध खरीद लेंगी और आपको उसका अच्छा दाम देंगी !

Profitable Business ideas

डेयरी फार्मिंग बिजनेस ( Dairy Farming Business )का जिक्र आते ही सबसे पहले दूध का ख्याल आता है ! आप दूध को प्रोसेस करके उससे दूध के उत्पाद बना सकते हैं, इसकी बाजार में काफी मांग है ! दूध या डेयरी उत्पाद बनाने के लिए आपको डेयरी में ही दूध की प्रोसेसिंग यूनिट लगानी होगी ! इससे आप दूध को प्रोसेस करके छाछ, दही, घी, छेना, खोया और पनीर बना सकते हैं ! दूध और पनीर की कीमत में कितना अंतर होता है, यह तो आप सभी भली-भांति जानते होंगे ! दूध और खोये के दामों में अंतर से तो आप भली-भांति परिचित होंगे ! दूध के साथ डेयरी उत्पाद बनाकर बेचने के और भी फायदे हैं !

हर दिन सुबह से ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन , गाय के गोबर से खूब पैसे कमाएं

डेयरी फार्मिंग बिजनेस ( Dairy Farming Business ) से निकलने वाले गोबर से खूब पैसे कमाए जा सकते हैं ! बिल्कुल भी भ्रमित न हों ! हम आपको गाय के गोबर से कमाई करने के सारे गुर भी बता रहे हैं ! गाय के गोबर का इस्तेमाल जैविक खाद बनाने में किया जाता है ! वर्मी कम्पोस्ट भी गाय के गोबर के बिना नहीं बनाया जा सकता !

सरकार की ओर से भी जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत गाय के गोबर की मांग बढ़ गई है ! इसके अलावा गाय के गोबर से ईंधन भी बनाया जाता है, जिससे आप चूल्हा जला सकते हैं ! गाय के गोबर से गोकाष्ट, पेंट और वार्निश भी बनाए जाते हैं गोबर बेचकर भी अच्छी कमाई होती है !

Most Profitable Business Ideas In India : बहुत कम पैसो में शुरु होगा यह बिज़नेस कमाई जाएगी हर महीने 1 लाख तक

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment