Home » Business Idea » छोटे से Business में है मोटा मुनाफा, बाजार की मांग पूरी करना भी होगा मुश्किल आज ही शुरू करें बिजनेस

छोटे से Business में है मोटा मुनाफा, बाजार की मांग पूरी करना भी होगा मुश्किल आज ही शुरू करें बिजनेस

छोटे से Business में है मोटा मुनाफा : अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है ! देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन की वजह से प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स (कार्टून) का इस्तेमाल बढ़ गया है ! ऐसे में अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं ! तो कार्डबोर्ड बॉक्स यानी कार्टन का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है !

छोटे से Business में है मोटा मुनाफा

कार्डबोर्ड या कार्टन के बिजनेस ( Cardboard or Carton Business ) के लिए प्लांट लगाना पड़ता है ! इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 5000 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए ! इसके अलावा सामान रखने के लिए गोदाम की भी जरूरत होती है ! इस बिजनेस को भीड़भाड़ वाली जगहों से शुरू न करें ! प्लांट के लिए आपको सेमी-ऑटोमैटिक मशीन और फुली ऑटोमैटिक मशीन की जरूरत होगी !

कच्चा माल

इस बिजनेस के लिए कच्चे माल की बात करें तो क्राफ्ट पेपर सबसे जरूरी है ! इसका बाजार भाव करीब 40 रुपये प्रति किलो है ! आप जितना अच्छा क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, बॉक्स की क्वालिटी भी उतनी ही अच्छी होगी !

Cardboard or Carton Business शुरू करने में आने वाला खर्च

इस कार्डबोर्ड या कार्टन के बिजनेस ( Cardboard or Carton Business )को आप छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं ! अगर आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको 20 से 50 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा ! सेमी-ऑटोमैटिक मशीन से व्यवसाय शुरू करने पर 20 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है ! वहीं, फुल ऑटोमैटिक मशीनों से 50 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है !

छोटे से Business में है मोटा मुनाफा , इतनी हो सकती है शुरुआती लागत

अपनी जमीन पर फैक्ट्री शुरू करने के लिए आपको कार्टन तैयार करने के लिए कच्चे माल के अलावा उसे तैयार करने वाली मशीनों पर भी खर्च करना होगा ! आमतौर पर इस काम से जुड़ी सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें खरीदने में 20 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है ! वहीं, फुली-ऑटोमैटिक मशीनों के लिए आपका बजट बढ़ सकता है !

कच्चे माल की बात करें तो कार्डबोर्ड कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है ! आप जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, आपके बॉक्स की क्वालिटी भी उतनी ही अच्छी होगी ! इसके अलावा आपको पीले रंग का स्ट्रॉबोर्ड, ग्लू और सिलाई का तार चाहिए होगा !

हर महीने 5-6 लाख रुपए की कमाई

कार्टन व्यवसाय शुरू करने की लागत का सबसे बड़ा हिस्सा इसे तैयार करने के लिए अलग-अलग मशीनों का है ! इसके लिए आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, बोर्ड कटर विद रील स्टैंड लाइट मॉडल, शीट पेस्टिंग मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एक्सेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की जरूरत होती है !

आप इन मशीनों को किसी भी B2B वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं ! कमाई की बात करें तो इस कार्डबोर्ड या कार्टन के बिजनेस ( Cardboard or Carton Business )में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है ! वहीं, मांग को देखते हुए इसकी ग्रोथ भी सुनिश्चित है ! अगर आप अच्छे क्लाइंट्स से एग्रीमेंट करते हैं तो आप हर महीने आसानी से पांच से छह लाख रुपए कमा सकते हैं !

Sandalwood Farming Business Plan : चंदन के बिज़नेस से चलने लगेगी आपके घर में पैसो की खुशबू ही खुशबु

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment