Home » Business Idea » छोटी से चाय की टपरी आपको भी रोजाना कमा कर देगी 5000 रुपये, जाने कैसे शुरू करे इस बिसनेस को

छोटी से चाय की टपरी आपको भी रोजाना कमा कर देगी 5000 रुपये, जाने कैसे शुरू करे इस बिसनेस को

Tea Shop Business Plan : आज के टाइम में नौकरी से ज्यादा फायदेमंद अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करना होता है क्यूंकि बिज़नेस में आप जितनी अधिक कमाई कर सकते है उतनी नौकरी कर के नहीं कर सकते है। आज के टाइम में कोई भी बिज़नेस छोटा नहीं होता है आप कोई भी बिज़नेस शुरू करते है तो आप उससे अधिक कमाई कर सकते है। हम आपको इस लेख में ऐसे बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है।

Tea Shop Business Plan

जैसा की आप सब जानते है की आज के टाइम में चाय लवर बहुत से लोग है जिन्हे चाय पीना बहुत पसंद है इसलिए आज के टाइम में अगर आप कोई अच्छा सा बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है तो आपके लिए ये बिसनेस आइडिया एक बेहतरीन विकल्प होगा। लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों से करते है। हमारे देश में चाय को कितना पसंद किया जाता है इस बात से आप भली-भाती परिचित है।

अगर आप भी चाय दुकान का बिज़नेस ( Tea Shop Business ) शुरू करते है तो आपको ये बिज़नेस काफी जोरदार कमाई देकर जा सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। यहां हमने चाय की दुकान का बिजनेस प्लान बताया है। 

Tea Shop Business कैसे खोले

चाय एक असा पदार्थ है जिसे हर कोई व्यक्ति बारह महीने पिता है इसलिए इसकी डिमांड पुरे देश भर में हमेशा ही रहती है। अगर आप भी चाय की दुकान का बिज़नेस ( Tea Shop Business ) शुरू करते है तो आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है। चाय के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहले इसकी पूरी तरफ से रिसर्च करना होगा ताकि आप इसे एक अच्छी प्लांनिग और रणनीति के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सके। 

चाय की दुकान का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी लोकेशन को चुनना होगा जहाँ आपका बिज़नेस बड़े ही जोरो सोरो से चले और उस जगह के लोग चाय पीना ज्यादा पसंद करते हो। इसके अलावा भी इस बिजनेस से जुड़ी अन्य कई बाते है जो आपको जानना जरूरी है। तो आइए जानते है।

मार्केट रिसर्च करना और जगह का चयन करना

आप जब भी कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करते है तो उसके लिए मार्केट रिसर्च करना और जगह का चयन करना बहुत मायने रखता है क्यूंकि इसी के कारण बिज़नेस में फायदा और नुकसान दोनों मिलता है। चाय की दुकान का बिज़नेस ( Tea Shop Business ) शुरू करने के लिए आपको किसी ऐसी जगह का चयन करना होगा जहाँ भीड़-भाड़ हो जैसे हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर, बस स्टैंड, कॉलेज, रेलवे स्टेशन जैसी जगह का चयन करे।

यह बिज़नेस इन जगह पर काफी चलने वाला होता है जो आपको बहुत ही तगड़ी कमाई देकर जाएगा। अगर आप इन जगह पर अपना बिज़नेस शुरू करते है और आप चाय बनाने में एक्सपर्ट है जिससे लोग आपकी चाय को पसंद करने लग जाते है तो आप इस बिज़ने ( Business Idea )स से रोजाना बंपर कमाई कर सकते है।

चाय की दुकान के लिए सामान और कच्चा माल खरीदना

अगर आप भी चाय की दुकान का बिज़नेस ( Tea Shop Business ) शुरू करते है तो आपक इसके लिए कई प्रकार के सामान की आवश्यकता होती है। आप इस बिज़नेस को बिना बर्तन, सामानों और कच्चे माल के शुरू नहीं कर सकते है। चाय के बिजनेस के लिए कच्चा माल और सामान की सूची नीचे दी गई है।

  • फर्नीचर ( टेबल व कुर्सी )
  • गैस चूल्हा व सिलेंडर
  • बर्तन ( केतली, सर्विंग कप या ग्लास, ग्लास होल्डर, स्टील की चम्मच, स्टील के डब्बे, चाय छन्नी )
  • दूध, चाय पत्ती, चीनी, अदरक, लॉन्ग, इलाइची
  • पानी के स्टॉक के लिए एक बड़ा कंटेनर

चाय का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आएगी

चाय की दुकान का बिज़नेस ( Tea Shop Business ) शुरू करने में जो लागत लगती है उसकी बात करे तो ये आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है की आप इस बिसनेस को किस लेवल पर शुरू करते है

अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर ठेला लगा कर शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस को 20 से 25 हजार रुपये में भी शुरू कर सकते है। वही आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर दुकान खोल कर शुरू करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) में 3 से 4 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

बिसनेस से होने वाली कमाई : Business Opportunities In India

चाय का बिज़नेस एक असा बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) है जिसकी डिमांड पुरे देश भर में बारह महीने रहती है इसलिए इस बिज़नेस से आपको रोजाना कमाई होती रहती है। अगर आप भी इस बिसनेस ( Tea Shop Business ) को शुरू करते है और आप अपनी चाय का रेट 10 रुपये ग्लास रखते है और आप रोजाना 500 ग्लास चाय बेचते है तो आपको रोजाना 5000 रुपये की कमाई आराम से होती है जिसमे आपका प्रॉफिट 3500 रुपये होता है।

LED Making Business Idea : सरकार की मदद से शुरू करें LED बल्ब बनाने का बिज़नेस होगी हर महीने लाखों में कमाई

अब महिला भी इस बिज़नेस को शुरू कर घर बैठे कमा सकती लाखो, सिर्फ 25 हजार की लागत में होगा ये बिज़नेस शुरू

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment