Home » Business Idea » 10 हजार रुपए में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

10 हजार रुपए में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

10 हजार रुपए में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस : अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया दे रहे हैं ! इसे शुरू करते ही आपकी अच्छी खासी कमाई होने लगेगी ! इसमें लागत भी बहुत कम है ! यह केले के पाउडर का बिजनेस है ! ऐसे में अगर किसान केले की खेती करते हैं तो वे इसके साथ केले के पाउडर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ! इससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा ! केले के पाउडर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 10,000-15,000 रुपये की जरूरत होगी !

Join WhatsApp

Join Now

10 हजार रुपए में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस

Business Opportunity ideas कैसे बनाएं केले का पाउडर

सबसे पहले हरे केले के फलों को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से साफ करें ! फिर इसे हाथ से छीलकर तुरंत साइट्रिक एसिड के घोल में 5 मिनट के लिए डुबोकर रखें ! इसके बाद फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ! फिर केले के टुकड़ों को 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर गर्म हवा वाले ओवन में 24 घंटे के लिए सूखने के लिए रख दिया जाता है ! ताकि केले के टुकड़े पूरी तरह से सूख जाएं ! इसके बाद इन टुकड़ों को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें ! इसे तब तक पीसें जब तक यह बारीक पाउडर न बन जाए !

10 हजार रुपए में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस ,इस तगड़े बिजनेस के फायदे

केले का पाउडर बीपी को नियंत्रित करने में मदद करता है ! बच्चों के लिए केले का पाउडर बहुत फायदेमंद होता है ! पाचन शक्ति को मजबूत करने में केले का पाउडर फायदेमंद होता है ! यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है !

Profitable business ideas इस धासु बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई

केले से तैयार पाउडर हल्के पीले रंग का होता है ! तैयार पाउडर को पॉलीथीन बैग या कांच की बोतल में पैक किया जा सकता है ! केले का पाउडर बनाने की लागत बहुत कम है ! बाजार में यह 800 से 1000 रुपये प्रति किलो बिकता है ! यानी अगर आप रोजाना 5 किलो केले का पाउडर बनाते हैं तो आपको रोजाना 3500 से 4500 रुपये का मुनाफा होगा !

सिर्फ 8 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये खास बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment