Home » Business Idea » Business Idea : अपने घर की छत पर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी ₹30,000 से ज्यादा की कमाई

Business Idea : अपने घर की छत पर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी ₹30,000 से ज्यादा की कमाई

अपने घर की छत पर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी ₹30,000 से ज्यादा की कमाई : वर्तमान समय में जब महंगाई तेजी से बढ़ रही है, लोग चाहते हैं कि उनकी आय का कोई अतिरिक्त स्रोत हो ! ऐसे में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस ( Business ) करना चाहते हैं ! जो कम लागत में शुरू हो जाए और हर महीने अच्छी कमाई दे, तो सोलर पैनल बिजनेस ( Solar Panel Business ) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ! इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इसे घर की छत से शुरू कर सकते हैं !

अपने घर की छत पर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी ₹30,000 से ज्यादा की कमाई

और इसके लिए कोई बड़ा ऑफिस या दुकान खोलने की जरूरत नहीं होती हैं ! अगर आप भी इस प्रकार का बिजनेस ( Business ) अपने घर की छत पर शुरू करना चाहते हैं ! तो चलिए आप सभी को इस बिज़नेस अपॉर्चुनिटी आइडिया ( Business Opportunity Idea ) के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं !

Business Opportunity – सरकार से मिलती है मदद

सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलता है ! केंद्र सरकार इस पर 30% तक सब्सिडी देती है, जिससे शुरुआती लागत काफी कम हो जाती है ! अगर आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, तो सब्सिडी के बाद इसकी लागत ₹60,000 से ₹70,000 तक हो सकती है ! यही नहीं, कुछ राज्यों में सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है, खासकर इंडस्ट्रियल इलाकों में !

Solar Panel Business Idea – बिजनेस में क्या-क्या करें

इस काम की शुरुआत करने के लिए आप सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित न रहें ! आप चाहें तो सोलर प्रोडक्ट्स की बिक्री का भी काम शुरू कर सकते हैं ! इनमें शामिल हो सकते हैं:-

  • सोलर पीवी पैनल
  • सोलर थर्मल सिस्टम
  • सोलर एटिक फैन
  • सोलर कूलिंग सिस्टम
  • इस तरह के प्रोडक्ट्स की मांग आज के समय में काफी बढ़ रही है, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में !

Business Idea – लोन की सुविधा भी उपलब्ध

अगर आपके पास शुरुआती निवेश के लिए पैसे नहीं हैं, तो SBI समेत कई बैंकों की SME ब्रांच से बिजनेस लोन ( Business Loan ) भी मिल सकता है ! इसके अलावा, सरकार की कई योजनाएं जैसे सोलर सब्सिडी स्कीम, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन आदि के तहत भी फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है !

Profitable Business Idea – सोलर पैनल लगाने से क्या फायदे हैं?

  • एक बार सोलर पैनल लगवाने पर ये 25 साल तक चलता है !
  • इससे फ्री बिजली मिलती है !
  • अगर बिजली बच जाए, तो उसे सरकारी ग्रिड को बेचकर कमाई की जा सकती है !
  • रखरखाव बेहद आसान होता है !
  • हर 10 साल में बैटरी बदलवाने की जरूरत पड़ती है, जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 होती है !

Business Opportunity ideas – बिज़नेस से कमाई

अगर आप अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं ! और रोजाना करीब 10 घंटे धूप मिलती है, तो इससे लगभग 10 यूनिट बिजली हर दिन बनती है ! यानी हर महीने आप करीब 300 यूनिट बिजली तैयार कर सकते हैं ! इस बिजली का उपयोग आप खुद कर सकते हैं या सरकार को बेच सकते हैं ! इस बिजनेस ( Business ) से आप हर महीने ₹30,000 से ₹1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं ! जो शुरुआती निवेश के मुकाबले बेहद फायदेमंद है !

कम्फर्टेबल सीट और 70 kmpl का माइलेज देने वाली बजाज की प्लेटिना हो गई और सस्ती, होगी आपके रोजाना सफर के लिए परफेक्ट चॉइस

General Knowledge : क्या दूसरी शादी करने पर Ex-Husband की प्रॉपर्टी पर बना रहता है अधिकार? जानें नियम

छापना है अँधा पैसा तो शुरू करे आज ही केसर की खेती का बिज़नेस, होगी महीने में 30 लाख की तगड़ी कमाई

Used Honda Shine Bike Online : मात्र 15,000 रुपये में यहाँ मिल रही Honda की नई जैसी कंडीशन वाली Shine बाइक

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment