अपने घर की छत पर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी ₹30,000 से ज्यादा की कमाई : वर्तमान समय में जब महंगाई तेजी से बढ़ रही है, लोग चाहते हैं कि उनकी आय का कोई अतिरिक्त स्रोत हो ! ऐसे में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस ( Business ) करना चाहते हैं ! जो कम लागत में शुरू हो जाए और हर महीने अच्छी कमाई दे, तो सोलर पैनल बिजनेस ( Solar Panel Business ) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ! इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इसे घर की छत से शुरू कर सकते हैं !
अपने घर की छत पर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी ₹30,000 से ज्यादा की कमाई
और इसके लिए कोई बड़ा ऑफिस या दुकान खोलने की जरूरत नहीं होती हैं ! अगर आप भी इस प्रकार का बिजनेस ( Business ) अपने घर की छत पर शुरू करना चाहते हैं ! तो चलिए आप सभी को इस बिज़नेस अपॉर्चुनिटी आइडिया ( Business Opportunity Idea ) के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं !
Business Opportunity – सरकार से मिलती है मदद
सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलता है ! केंद्र सरकार इस पर 30% तक सब्सिडी देती है, जिससे शुरुआती लागत काफी कम हो जाती है ! अगर आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, तो सब्सिडी के बाद इसकी लागत ₹60,000 से ₹70,000 तक हो सकती है ! यही नहीं, कुछ राज्यों में सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है, खासकर इंडस्ट्रियल इलाकों में !
Solar Panel Business Idea – बिजनेस में क्या-क्या करें
इस काम की शुरुआत करने के लिए आप सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित न रहें ! आप चाहें तो सोलर प्रोडक्ट्स की बिक्री का भी काम शुरू कर सकते हैं ! इनमें शामिल हो सकते हैं:-
- सोलर पीवी पैनल
- सोलर थर्मल सिस्टम
- सोलर एटिक फैन
- सोलर कूलिंग सिस्टम
- इस तरह के प्रोडक्ट्स की मांग आज के समय में काफी बढ़ रही है, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में !
Business Idea – लोन की सुविधा भी उपलब्ध
अगर आपके पास शुरुआती निवेश के लिए पैसे नहीं हैं, तो SBI समेत कई बैंकों की SME ब्रांच से बिजनेस लोन ( Business Loan ) भी मिल सकता है ! इसके अलावा, सरकार की कई योजनाएं जैसे सोलर सब्सिडी स्कीम, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन आदि के तहत भी फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है !
Profitable Business Idea – सोलर पैनल लगाने से क्या फायदे हैं?
- एक बार सोलर पैनल लगवाने पर ये 25 साल तक चलता है !
- इससे फ्री बिजली मिलती है !
- अगर बिजली बच जाए, तो उसे सरकारी ग्रिड को बेचकर कमाई की जा सकती है !
- रखरखाव बेहद आसान होता है !
- हर 10 साल में बैटरी बदलवाने की जरूरत पड़ती है, जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 होती है !
Business Opportunity ideas – बिज़नेस से कमाई
अगर आप अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं ! और रोजाना करीब 10 घंटे धूप मिलती है, तो इससे लगभग 10 यूनिट बिजली हर दिन बनती है ! यानी हर महीने आप करीब 300 यूनिट बिजली तैयार कर सकते हैं ! इस बिजली का उपयोग आप खुद कर सकते हैं या सरकार को बेच सकते हैं ! इस बिजनेस ( Business ) से आप हर महीने ₹30,000 से ₹1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं ! जो शुरुआती निवेश के मुकाबले बेहद फायदेमंद है !
छापना है अँधा पैसा तो शुरू करे आज ही केसर की खेती का बिज़नेस, होगी महीने में 30 लाख की तगड़ी कमाई