Home » Business Idea » Small Scale Business Ideas : सरकार की मदद से शुरु करें पेपर स्ट्रॉ का बिज़नेस होगी अंधाधुंध कमाई, देखे कैसे

Small Scale Business Ideas : सरकार की मदद से शुरु करें पेपर स्ट्रॉ का बिज़नेस होगी अंधाधुंध कमाई, देखे कैसे

Small Scale Business Ideas : अगर आप कम खर्चे में अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) है जिसे आप कम खर्चे में स्टार्ट कर सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Small Scale Business Ideas

आज हम आपके पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिजनेस ( Paper Straw Making Business Idea ) के बारे में बताने जा रहे हैं भारत में सिंगल उसे प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने के बाद इस बिजनेस में तेजी आई है पेपर स्टॉक की मांग हर जगह काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप पेपर स्ट्रॉ बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इससे लाखों रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

आपको बता दे कि भारत सरकार ने सिंगल उसे प्लास्टिक को जुलाई 2022 में बैन किया था इसके बाद प्लास्टिक की वस्तुएं गायब हो रही है जिसमें प्लास्टिक स्ट्रॉ भी शामिल है। ऐसे में पेपर स्ट्रॉ की मांग में काफी इजाफा हुआ है इसलिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

Business Ideas For Beginners

KVIC के मुताबिक पर स्ट्रॉ मेकिंग बिजनेस ( Paper Straw Making ) के लिए एक प्रोजेक्ट  फाइल बनाई है जिसमे मुताबिक आपको इस बिज़नेस में 19.44 लाख रुपये का खर्च आता है लेकिन इसमें आपको अपनी जेब से सिर्फ 1.94 लाख रुपये खर्च करना है।

बाकी का बचा हुआ 13.5 लाख रुपये का टर्म लोन ले सकते हैं आप चाहे तो वर्किंग कैपिटल के लिए 4 लाख रुपये का फाइनेंस भी करवा सकते है इस बिज़नेस के लिए पीएम मुद्रा स्कीम से भी लोन ले सकते है।

Paper Straw Making Business Idea

जब भी आप होटल में कोल्ड ड्रिंक या रियल पानी, लस्सी या कोई अन्य पेय पथार्थ पीते हैं तो उसके लिए स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया जाता है। इस बिज़नेस के प्रोडक्ट की डिमांड छोटी की जूस की शॉप से लेकर बड़ी बड़ी डेरी कंपनियों तक को होती है। पर्यावरण के प्रति लोगों में आई जागरूकता के कारण अब दिनों दिन पेपर स्ट्रॉ की मांग बढ़ रही है।

Most Profitable Business Ideas In India

पेपर स्ट्रॉ बनाने के बिजनेस ( Paper Straw Making Business Idea ) से आप आरम से लाखों रुपये की कमाई कर सकते है KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप इस बिज़नेस में 75 फीसदी क्षमता के साथ पेपर स्ट्रॉ बनाते है तो इस हिसाब से आपकी ग्रॉस सेल 85.67 लाख रुपये होगी।

इसमें सभी खर्चे और टैक्स हटाने के बाद आपको सालाना करीब 9.64 लाख रुपये बचेगा इस हिसाब से आपको इस बिज़नेस ( Business Idea ) से  80,000 रुपये से भी ज्यादा इनकम होती है।

Online Restaurant Business Idea : घर बैठे शुरु करें यह खाने का बिज़नेस होगी रोजाना 2,500 रुपये कमाई

15 हजार रुपये से शुरु करें यह बेहतरीन बिज़नेस 12 महीने होगी लाखों रुपये कमाई

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment