Home » Business Idea » Small Scale Business Idea : कम पैसो में शुरु करें ये अंधी कमाई वाला बिज़नेस हो जाओगे मालामाल, देखे जानकारी

Small Scale Business Idea : कम पैसो में शुरु करें ये अंधी कमाई वाला बिज़नेस हो जाओगे मालामाल, देखे जानकारी

Small Scale Business Idea : इस बढ़ती महंगाई के समय में अगर आप अपना खुद का बिजनेस ( Business Idea ) करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि आज के समय में आम इंसान नौकरी से अपना पेट भर सकता है।

अपने सपने पूरे करने के लिए उसे बिजनेस ही करना होता है आज हम आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस का नाम पानी की बोतल का बिजनेस ( Water Bottle Business ) है।

Small Scale Business Idea

आप पानी की बोतल के बिज़नेस से आसानी से लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपने घर पर पहले से ही कुछ चीजें सेट अप करनी होंगी जैसे बोतल पैकिंग मशीन और पानी फिल्टर करने की मशीन। ये दोनों ही आपके बिज़नेस की ग्रोथ में बहुत योगदान देने वाले हैं।

कंपनी से आपको पानी की बोतलें बहुत सस्ते दामों पर मिल जाती हैं और अगर आप किसी बोतल बनाने वाली कंपनी से थोक में बोतलें खरीदते हैं तो आपको ये बहुत सस्ते दामों पर मिल जाएंगी। अब आपको इन बोतलों को भरने के लिए मिनरल वाटर की भी जरूरत पड़ने वाली है और इसके लिए आपके काम आएगी एक वाटर फिल्टर करने वाली मशीन जो साधारण पानी को मिनरल वाटर में बदल देगी।

Water Bottle Business

पानी की बोतल का बिज़नेस ( Water Bottle Business ) शुरू करने से पहले आपको एक ऐसी जगह चुननी होगी जहाँ पर आपकी पैकिंग और पानी फ़िल्टर करने वाली मशीन आसानी से लग सके। आपको किसी भी बोतल बनाने वाली कंपनी से खाली बोतलें आसानी से मिल जाएँगी। अब बोतल के अलावा आपको एक मिनरल वाटर मशीन की भी आवश्यकता होगी और इसके साथ ही उस बोतल को एक अलग लुक देने के लिए आपको उसे अपने बिज़नेस के नाम के अनुसार एक अच्छा सा नाम देना होगा और उसके स्टिकर भी छपवाने होंगे।

Profitable Business Ideas In India

आपको बता दें कि अगर आप पानी की बोतल का बिजनेस ( Water Bottle Business ) करना चाहते हैं तो आपका यह काम करीब 6 लाख में पूरा हो सकता है लेकिन एक बात और है कि इस बिजनेस में आपको अच्छी खासी कमाई होने वाली है।

फिलहाल अगर आप सामान्य पानी की बोतल खरीदते हैं तो आपको 20 रुपये से लेकर 40 रुपये तक में एक बोतल मिल जाती है। पानी की जरूरत हर किसी को होती है और इसके बिना जीवन संभव नहीं है. इसलिए इस बिजनेस ( Business Idea ) में खर्च बहुत कम है और कमाई ज्यादा है।

इसके लिए आपको थोड़ी मार्केटिंग भी करनी होगी ताकि लोगों को आपके बिजनेस के बारे में थोड़ी जानकारी हो और इससे आपकी बिक्री बढ़े. अगर आप पानी को शुद्ध करने के लिए मिनरल वाटर प्लांट लगाना चाहते हैं तो इसमें आपको करीब 3 लाख रुपये का खर्च आएगा। इस प्लांट में आपको पानी को फिल्टर करके बोतलों में भरकर बाजार में भेजना होता है।

Mushroom Farming Business : सिर्फ 5000 रुपये से शुरु करें मशरूम का बिज़नेस कुछ ही दिनों में हो जाओगे मालामाल

Small Scale Business In India : सरकार की मदद लेकर थोड़े पैसो में करें यह शानदार बिज़नेस शुरु होगी लाखों में कमाई

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment