Saffron Farming Business : आज इस बढ़ती महंगाई के दौर में अक्सर लोग बिज़नेस के सिलसिले में काफी चर्चा करने लगे है और कई लोगो ने नौकरी छोड़ अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू कर दिया है और अच्छी कमाई कर रहे है। अगर आप भी अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते है और आप खेती में रूचि रखते है तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है।
Saffron Farming Business
आजकल हर कोई व्यक्ति खेती की तरफ जाना पसंद कर रहा है क्यूंकि खेती करने में जितनी कमाई है उतनी कमाई आप नौकरी से नहीं कर सकते है। अगर आप भी खेती करना चाहते है लेकिन आप किसी ऐसी चीज की खेती करना चाहते है जिससे आप कुछ ही सालो में करोड़ पति बन जाए तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस ( Business ) लेकर आए है जिसे आप शुरू कर के जबरदस्त कमाई कर सकते है।
आज हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो सैफरन फार्मिंग का बिज़नेस ( Saffron Farming Business ) है यानि केसर की खेती, इस बिज़नेस को शुरू कर आप कुछ ही सालो के करोड़पति बन सकते है। इस बिज़नेस की मांग पुरे भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेशो में भी है और आगे भी इसकी मांग दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।
Saffron Farming Business करने के फायदे
केसर की खेती ( Saffron Farming Business ) को शुरू करना एक मुनाफे वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप कम जगह में भी आसानी से शुरू कर सकते है। भारत में अब कई हिस्सों में इसकी खेती होने लगी है और लोग इससे तगड़ी कमाई कर रहे है। अगर आप भी केसर की खेती का बिज़नेस सही तरीके से शुरू करते है तो आप इससे अच्छा पैसा छाप सकते है। केसर की खेती पर्यावरण के लिए भी अच्छी होती है।
कैसे शुरू करे केसर की खेती का बिज़नेस
जैसा की आप सब जानते है की किसी भी बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए पहले उसकी रणनीति बनाना जरुरी है ताकि आप उस बिज़नेस में सफल हो सको। ऐसे ही केसर की खेती का बिज़नेस ( Saffron Farming Business ) शुरू करने के लिए आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है।
केसर की खेती करना बहुत आसान है लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपकी इसकी खेती ऐसी जगह करना होगी जहाँ का तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस ले बीच हो और वहां की मिट्टी पानी को अच्छे से सोख ले।
इसके अलावा आपको इस बिज़नेस ( Business Idea ) को शुरू करने के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा की केसर कौनसे किस्म का ज्यादा मुनाफा देता है। आज के टाइम में मोगरा किस्म का केसर ज्यादा मुनाफे वाला है जो कश्मीर में भी उगाया जाता है।
केसर की खेती की बुआई : Business Opportunity Ideas
अगर आप भी केसर की खेती का बिज़नेस ( Saffron Farming Business ) शुरू कर रहे है तो आपको बता दे की इसकी खेती को शुरू करने के लिए आपको इसकी बुआई का ध्यान रखना होगा। अगर आप केसर की खेती जुलाई या अगस्त महीने में करते है तो आपके लिए ज्यादा फायदा है। केसर के पौधो को समय-समय पर पानी दे लेकिन इसका ध्यान रखना होगा की ज्यादा पानी नहीं देना है। केसर की कटाई आप सुबह के समय करे जब वो खिलते है।
केसर की खेती से होने वाली कमाई
यदि आप 1 बीघा में केसर उगाते है तो आपको 8 किलो केसर मिलेगा। इसे आने में 6 महीने का समय लगता है। केसर के फूल से आपको 8 साल तक केसर मिलता रहेगा। मार्केट में 1 ग्राम केसर की कयामत 400 रुपये है और 1 kg केसर की कीमत 4 लाख रुपये है।
इस हिसाब से यदि आप 1 बीघा जमीन पर केसर की खेती ( Saffron Farming Business ) करते है तो आपको 8 किलो केसर निकलेगा और आप इसे बाजार में बेचने जाओगे तो 8 किलो केसर के 32 लाख रुपये मिलेंगे यानि आप 6 महीने में 32 लाख रुपये आराम से कमा लेते है। इसमें 2 लाख रुपये का आपका निवेश होगा और 30 लाख रुपये का सीधे मुनाफा होगा। आप इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू कर हर महीने में 30 लाख रुपये की कमाई आराम से कर सकते है।
Business Idea : किसान भाई इस फसल का करें बिज़नेस, एक साल में चमक जाएगी किस्मत
घर के कोने में इस मशीन को लगा कर कम लागत में शुरू करे ये बिज़नेस, होगी हर महीने पैसो की तगड़ी बारिश