Home » Business Idea » Rakhi Making Business Idea : शुरू करें राखी बनाने का बिज़नेस, एक ही सीजन में बन जाओगे लखपति

Rakhi Making Business Idea : शुरू करें राखी बनाने का बिज़नेस, एक ही सीजन में बन जाओगे लखपति

Rakhi Making Business Idea | त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और विभिन्न ई-कॉमर्स साइट्स पर बिक्री भी शुरू हो गई है। इस त्योहारी सीजन का पहला त्योहार रक्षा बंधन है, जो 19 अगस्त (Raksha Bandhan Date) को मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस त्योहार का एक बड़ा बिजनेस  एंगल भी है। देशभर में बहनों को राखी की जरूरत होती है, जिसका हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है।

Rakhi Making Business Idea

आप भी इस त्योहारी सीजन में राखी का बिजनेस (Rakhi Making Business Idea) शुरू कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे राखी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। देश में इस त्योहार पर हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है। ऐसे में आप भी त्योहारी मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर कुछ ही दिन में मोटी कमाई कर सकते हैं।

चीन भारतीय बाजार में अलग-अलग डिजाइन की आकर्षक डिजाइनर राखियां उतारता है। इससे उसे हजारों करोड़ रुपए की कमाई होती है। हालांकि, मेक इन इंडिया अभियान के तहत चीन को झटका लगा है। ऐसे में आप भी घर पर ही राखियां बनाना शुरू कर सकते हैं और चीन को झटका दे सकते हैं।

कम निवेश में होता है तगड़ा मुनाफा – Business Opportunity

अगर आप भी राखी का बिजनेस ( Rakhi Business Idea ) करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले जान लें कि इसमें बहुत कम निवेश में बहुत ज्यादा मुनाफा है। अच्छी बात ये है कि आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसमें आप सिर्फ 20-50 हजार रुपये लगाकर लाखों कमा सकते हैं। आप चाहें तो छोटे स्तर पर हाथ से राखी बना सकते हैं या फिर थोड़े ज्यादा पैसे लगाकर मशीन खरीद सकते हैं, जिससे आप बड़े स्तर पर राखी का बिजनेस कर सकते हैं।

कैसे बनाते हैं राखी? – Low Investment Business

राखी कोई ऐसा उत्पाद नहीं है जिसे बनाने का कोई तय तरीका हो। राखी बनाने में कुछ रंग-बिरंगे धागे, कुछ मोती और कुछ क्राफ्ट आइटम का इस्तेमाल किया जाता है। अपनी क्रिएटिविटी से आप एक से बढ़कर एक राखियां बना सकते हैं। बाजार में मिलने वाली मशीनें एक तय तरह की राखियां बनाती हैं।

ऐसे में मशीन खरीदने से पहले देख लें कि वह किस तरह की राखी बनाती है या कितने तरह की राखियां बना सकती है। राखी बनाने के बाद आपको उसे ठीक से पैक करना होगा और फिर उसे बिक्री के लिए बाजार में भेजना होगा।

अगर आपको सजावटी राखियां बनाने का शौक है तो आप घर बैठे ही यह व्यवसाय ( Business Idea ) शुरू कर सकते हैं। यह व्यवसाय 20,000 से 50,000 रुपए में आसानी से शुरू किया जा सकता है। राखी बनाने के लिए जरूरी सभी सामग्री जैसे रेशम के धागे, मोती, रंगीन ऊन, कागज, सजावटी सामान, स्टिकर, सूती धागे आदि थोक बाजार में उपलब्ध हैं।

यह व्यवसाय बिना मशीनों के भी शुरू किया जा सकता है। डिजाइन जितना खूबसूरत होगा, पैसा भी उतना ही अच्छा मिलेगा। बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, राजनेता, फिल्मी सितारों वाली राखियों की हमेशा मांग रहती है।

6000 करोड़ रुपये का है मार्केट – Good Business Idea

व्यापारियों के संगठन CAIT के अनुसार भारत में राखी का कारोबार करीब 6000 करोड़ रुपये का है। करीब दो साल पहले तक के आंकड़ों के अनुसार अकेले चीन से करीब 4000 करोड़ रुपये की मांग पूरी होती थी।

Low Investmetn Business अब भारत में धीरे-धीरे चीनी राखियों का इस्तेमाल कम हो रहा है और लोग भारत में बनी राखियों का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं। यानी देखा जाए तो राखी के कारोबार में बहुत बड़ी संभावना है। वैसे भी कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब लोग बिना किसी रोक-टोक के खुलकर राखी का त्योहार मनाएंगे।

Sugarcane Juice Business Ideas : शुरू करें गन्ने का रस बेचने का बिज़नेस, रोज़ाना कमाई 3000 से ज़्यादा

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment