Home » Business Idea » Napier Grass Farming Business Idea : एक बार यह कुबेर की खेती 5 साल तक देगी घर बैठे लाखों रुपये की कमाई

Napier Grass Farming Business Idea : एक बार यह कुबेर की खेती 5 साल तक देगी घर बैठे लाखों रुपये की कमाई

।Napier Grass Farming Business Idea : आज हर नौकरी पैसा इंसान का एक ही सपना होता है कि उसके पास अपना खुद का बिजनेस ( Business Idea ) हो जिससे वह बहुत सारे पैसे कमा सके क्योंकि नौकरी से इंसान सिर्फ अपनी जरूरत है पूरे कर सकता है। उसके सपने पूरे नहीं कर सकता ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं और आपके बिजनेस का ज्ञान नहीं है तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आज घर बैठे ही लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Napier Grass Farming Business Idea

अगर आप खेती के बिजनेस ( Business Idea ) में रुचि रखते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद विकल्प रहेगा क्योंकि आज हम आपको खेती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज हम बात कर रहे हैं नेपियर घास की खेती के बिजनेस ( Napier Grass Farming Business Idea ) की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप शुरू कर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

नेपियर घास पशुओं की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है इस घास कोपशुओं को खिलाने में दूध की मात्रा बढ़ती है इस खेती की एक खास बात है।

कि इसे आप एक बार कर 5 साल तक कमाई कर सकते हैं नेपियर घास से सीएनजी और कोयला बनाने की तकनीक का काम भीचल रहा है। यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत में अधिक मुनाफा देता है आइये बताते हैं आपको इस बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Napier Grass Farming Business

कोई भी बिजनेस ( Business Idea ) को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है इसीलिए आपको नेपियर घास की खेती के बिजनेस को शुरू करने से पहले इसकी खेती को कैसे करते हैं।

जान लेना बहुत जरूरी है आपको बता दे कि इस बिजनेस की खेती को आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं नेपियर घास को बन के लिए एक डंठल का इस्तेमाल किया जाता है।

जिसे नेपियर स्टिक भी कहा जाता है स्टिक को खेत में 1.50 से 2 फीट के गड्ढे कर रोपा जाता है एक बीघा में करीब 4000 डंठल बोई जा सकती है इस बिजनेस की खेती को अगर जुलाई से अक्टूबर के बीच में किया जाए तो ज्यादा फायदेमंद होती है।

Business Opportunities In India

नेपियर घास की खेती ( Napier Grass Farming ) को शुरू करआप बंपर कमी कर सकते हैं इसमें आप घास को बेचकर भी कमाई कर सकते हैं और डेंटल को बेचकर भी कमाई कर सकते हैं।

इस खेती करने से पूरे साल चेहरे की कमी नहीं रहती नेपियर घास की खेती करने के लिए कई सारे राज्य की सरकार सब्सिडी भी मोरिया करवा रही है।

इसमें राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार बंगाल उड़ीसा आंध्र प्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक हरियाणा मध्य प्रदेश की सरकार शामिल है इन जगह इस बिजनेस की खेती ज्यादा की जाती है।

Low Investment Business Idea

आपको बता दे की नेपियर घास गाने की तरह दिखने वाली होती है इसे विशेष रूप से पहले थाईलैंड में उगाया जाता था इसे बड़े आकार में हाथी की घास के नाम से भी जाना जाता है।

यह गैस किसने और पशु फलों के लिए आर्थिक रूप से बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि इस घास में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो दुधारू पशुओं को तंदुरुस्त रखने हैं जिससे उनकी दूध देने की मात्रा काफी बढ़ती है।

Most Profitable Business Ideas In India

पशुपालकों को सबसे ज्यादा हरे चारे की परेशानी होती है लेकिन नेपियर घास ने इस समस्या का समाधान कर दिया है दरअसल नेपियर बाजरा की हाईब्रिड वैरायटी है।

यह घास की खेती ( Napier Grass Farming Business Idea ) केवल बंजर जमीनों पर ही की जाती है। इस खेती के खास बातें की इसमें आपको सिर्फ पानी देना होता है नेपियर घास की रोपाई करने का यही समय है यह घास 20 से 25 दिन में तैयार भी हो जाती है।

अगर आप प्रति एकड़ के हिसाब से इसकी खेती करते हैं तो आप 300 से 400 कुंतल नेपियर घास एक एकड़ में उगा सकते हैं एक बार घास की कटाई करने के बाद उसकी शाखाएं फैलने लगती है और फिर से घास उगना शुरू हो जाती है।

ऐसे में आज के समय में या बिजनेस ( Business Idea ) की खेती करना आपके लिए फायदेमंद विकल्प रहेगा। आप इससे लाखों रुपए की कमाई आसानी से कर सकेंगे।

इस बिज़नेस को शुरू करते ही आपके भी घर में होगी पैसो की बारिश, छोटे सा निवेश बना देगी आपको लाखो का मालिक

गर्मी के मौसम के बाद इस खेती के बिज़नेस को कर दीजिए शुरू, कमाई देख आप भी हो जाएगे अचंबित

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment