Mushroom Business Profit Per Month : अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं और आपके दिमाग में कोई आईडिया नहीं आ रहा है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए हैं। जिसे आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और उससे आप अच्छी कमी कर सकते हैं आज हम आपको जी बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। उसके खास बातें की इसे आप एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती के बिजनेस ( Mushroom Farming Business Idea ) की।
Mushroom Business Profit Per Month
अगर आप कम निवेश में बिजनेस ( Business Idea ) करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद विकल्प रहेगा क्योंकि आप इस बिजनेस को सिर्फ और सिर्फ ₹5000 से शुरू कर सकते हैं और इसे हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
मशरूम की खेती ( Mushroom Farming Business ) करने के लिए जमीन की जरूरत नहीं होती आप चाहे तो इसे एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं।
आप चाहे तो बस की झोपड़ी बनाकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम पैदा होता है।
देश मैं मशरूम की मांग दोनों बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आप मशरूम की खेती का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
Business Opportunities In India
अगर आप मशरूम की खेती के बिजनेस ( Mushroom Farming Business ) को शुरू करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस बिजनेस की खेती अक्टूबर से मार्च के बीच में की जाती है।
मशरूम बनाने के लिए गेहूं चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स मिलकर कंपोस्ट का तैयार किया जाता है कंपोस्ट का तैयार होने मैं करीब एक महीने का समय लगता है।
इसके बाद आप किसी भी जगह पर 6 से 8 इंच की मोटी परत बेचकर मशरूम के बीच लगा सकते हैं जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं। बीच को कंपोस्ट से ढका जाता है।
करीब 40 से 50 दिन में मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे से कमरे से भी शुरू करते हैं तो आप रोजाना काफी मात्रा में मशरूम प्राप्त कर सकेंगे।
Most Profitable Business Ideas In India
मशरूम की खेती आज के समय में एक फायदेमंद खेती है क्योंकि इस खेती से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं इसमें लागत का 10 गुना मुनाफा होता है।
पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड तेजी से बढ़ गई है ऐसे मगर आज के समय में ऑफिस बिजनेस की खेती को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद विकल्प रहेगा आप इस बिजनेस से जल्दी करोड़पति भी बन सकते हैं।
Low Investment Business Idea
अगर आप इस बिजनेस ( Business Idea ) की खेती को शुरू कर रहे हैं तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि इस खेती को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है।
इसीलिए इसमें कंपटीशन नहीं है इस खेती के लिए सबसे जरूरी तापमान होता है इसे 15 से 22 डिग्री के बीच ही किया जाता है जिससे फसल खराब नहीं होती है।
खेती के लिए नामी 80% से 90% होना चाहिए अच्छा मशरूम उगाने के लिए आपको अच्छा कंपोस्ट तैयार करना होगा खेती के लिए पुराने बी न ले इसका असर उत्पादनपर हो सकता है।
Mushroom Farming Business Idea
मशरूम की खेती के बिजनेस ( Mushroom Farming Business Idea ) को शुरू करने का एक और फायदा है कि इसमें सभी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और कृषि अनुदानों केदो में इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है।
अगर आप इस खेती के बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आप सही ढंग से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं आप प्रति वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम से ज्यादा की पैदावार आराम से कर सकते हैं।
इस बिजनेस ( Business Idea ) की खेती को करने के लिए 40×30 फुट की जगह में तीन-तीन फूड चौड़ी रैक बनाकर मशरूम उगाए जाते हैं।
Mentha Farming Business : यह फसल से होगी किसानों के खेतों में नोटों की बारिश, होगी लाखों में कमाई