Home » Business Idea » Microgreen Farming Business Plan : घर की छत पर उगाए माइक्रोग्रीन की पत्तियाँ, हो जाओगे कुछ दिनों में मालामाल

Microgreen Farming Business Plan : घर की छत पर उगाए माइक्रोग्रीन की पत्तियाँ, हो जाओगे कुछ दिनों में मालामाल

Microgreen Farming Business Plan : इस महंगाई के समय में अगर आप कमाई बढ़ाने के लिए कोई बिजनेस की तलाश में हो तो हमारे पास आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) है। आज हम खेती के बिजनेस की बात कर रहे हैं अगर आप माइक्रोग्रीन की खेती का बिजनेस ( Microgreen Farming Business ) करते हैं तो उसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Microgreen Farming Business Plan

आपको बता दे की माइक्रोग्रीन एक प्रकार के पौधे की पत्तियों को कहते हैं आज के समय में यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है कोरोना कल के बाद इसकी डिमांड तेजी से आई है। इसकी खेती करना भी काफी आसान है बदलती लाइफस्टाइल के बीच माइक्रोग्रीन की खेती का चलन काफी ज्यादा हो गया है

तरह से देखा जाए तो अगर आप मूली सरसों मंग या कुछ और चीजों के बीजों को बहुत है इसके बाद जो उनमें से शुरुआत की दो पत्तियां आती है वही माइक्रोग्रीन कहलाती है आपको बता दे कि जैसे ही दो पत्ते आती है वैसे ही जमीन से थोड़ा ऊपर होते ही  इसे काट लिया जाता है।

Business Opportunities In India

माइक्रोग्रीन ( Microgreen Farming ) सब्जियों और अनाजों का ही एक छोटा पौधा होता है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको बता दे कि यह पौधा सिर्फ एक से दो हफ्ते में तैयार हो जाता है। कई लोग माइक्रोब्स का सेवन सुबह के नाश्ते में सलाद के रूप में भी करते हैं पोषक तत्वों से भरा हुआ माइक्रोग्रीन काफी स्वादिष्ट है।

इस प्रोडक्ट में 40 फीसदी तक ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं आप चाहे तो इस बिजनेस की खेती अपने घर के गार्डन में भी कर सकते हैं आमतौर पर आप मूली शलजम सरसों मूंग चना मटर मेथी के बीजों से माइक्रोग्रीन्स उगा सकते हैं।

Microgreen Farming Business

माइक्रोग्रीन की खेती ( Microgreen Farming ) करना आज के समय में काफी आसान है इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप इस खेती को कहीं भी और कभी भी शुरू कर सकते हैं।

आप इस खेती को चाहे तो गमले या छोटे बर्तन में भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको गमले या छोटे बर्तन में मिट्टी या फिर कोकोपीट को लेकर उसमें आर्गेनिक खाद मिलना होता है इसके बाद आपको जो भी फसल करनी होती है उसके बीच उसमें डालना होता है इस प्रकार माइक्रोग्रीन की खेती होती है।

Most Profitable Business Ideas In India

माइक्रोग्रीन की खेती का बिजनेस ( Microgreen Farming Business ) शुरू करना आज के समय में एक फायदेमंद विकल्प है आप इस बिजनेस को अपनी घर की छत से भी शुरू कर सकते हैं। एक बार जब माइक्रोग्रीन अंकुरित हो जाती है उसके बाद उनके लिए सूरज की रोशनी काफी फायदेमंद होती है।

वहीं अगर आप इस बिजनेस को एक कमरे से शुरू करते हैं तो आप आर्टिफिशियल लाइट के जरिए रोशनी पहुंचा सकते हैं अगर आप इस बिजनेस ( Business Idea ) को बड़े पैमाने पर करते हैं तो आप इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

आज ही शुरु करें कम पैसो में भारी डिमांड वाला यह बिज़नेस, होगी लाखों में कमाई

IRCTC Business Plan : इस दिवाली रेलवे के साथ मिल करें यह शानदार बिज़नेस थोड़े दिन में बन जाओगे लाखों के मालिक

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment