Mentha Farming Business : इस महंगाई के समय में अगर आप अपना खुद का बिजनेस ( Business Idea ) करने की सोच रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया है। जिसे शुरू कर आप सिर्फ 3 महीने में ही लखपति बन सकते हैं आज हम बात कर रहे हैं मेंथा की खेती के बिजनेस ( Mentha Farming Business Idea ) के बारे में।
Join WhatsApp
Join NowMentha Farming Business
अगर आप इस बिजनेस ( Business Idea ) के प्रोडक्ट की खेती शुरू करते हैं तो आप इसे जल्दी लखपति बन सकते हैं अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आपको बता दे की मेंथा की गिनती हर्बल प्रोडक्ट्स के रूप में होती है।
कोरोना महामारी के बाद हर्बल प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक दावों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में मेंथा की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
किसान भी अनाज और सब्जी फसलों के साथ-साथ हर्बल की फसलों पर भी जोर दे रहे हैं क्योंकि हर्बल की फसलों में आमदनी अच्छी होती है आइये बताते हैं आपको इस बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Business Opportunities In India
अगर आप मेंथा की खेती का बिजनेस ( Mentha Farming Business ) शुरू करते हैं तो आप इसे मोटी कमाई कर सकते हैं यह औषधि फसलों में शामिल है।
इसकी खेती भारत के कई इलाकों में की जाती है इसमें राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश गुजरात पंजाब जैसे अन्य कहीं राज्य से शामिल है जहां पर इसकी खेती की जाती है।
Mentha Farming Business
मेंथा को हमारे देश में हर जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है इसे पिपरमेंट पुदीना कपूरमेंट और सुंधी तपत्र के नाम से भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा दवा है तेल ब्यूटी प्रोडक्ट्स टूथपेस्ट और कैंडी बनाने में किया जाता है भारत में मेंथा का तेल का एक सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।
यहां पर मेंथा का तेल निकालकर दूसरे देशों में दिया जाता है मेंथा की खेती के लिए अच्छी सिंचाई सबसे ज्यादा जरूरी होती है।
अगर आप इस बिजनेस के प्रोडक्ट की खेती करते हैं तो आपको बता दे की सिंचाई से 3 महीने बाद ही इसमें फसल तैयार हो जाती है मेंथा की खेती के लिए सबसे जरूरी मिट्टी होती है इसकी खेती के लिए Ph वैल्यू 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए।
Low Investment Business Idea
मेंथा की खेती के बिजनेस ( Mentha Farming Business ) को शुरू करने के लिए फरवरी से लेकर अप्रैल का महीना अच्छा माना जाता है और जून में इस फसल की कटाई की जाती है।
मेंथा की फसल को हल्की नमी की जरूरत होती है जिसके चलते इसमें हर 8 दिन में सिंचाई की जरूरत होती है अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपको बता दे की जून में साफ मौसम देखते ही इसकी कटाई कर लेनी चाहिए मेंथा की पत्तियों से तेल निकलता है एक हेक्टर में लगभग 150 किग्रा तेल मिल सकता है।
Most Profitable Business Ideas In India
अगर आज के समय में आपको ही खेती के बिजनेस की तलाश में है तो मेंथा की खेती कर आप अच्छी कमी कर सकते हैं क्योंकि यह एक नकली फसल है। मेंथा की खेती ( Mentha Farming Business Idea ) में लागत बहुत कम आती है इसकी फसल 110 दिन में तैयार भी हो जाती है।
अगर आप एक एकड़ में मेंथा की खेती का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपके करीब 20000 से ₹25000 की लागत आती है वहीं बाजार में मेंथा का भाव ₹1500 किलो है तक है।
इस हिसाब से अगर आप एक हेक्टर में भी इस बिजनेस ( Business Idea ) के प्रोडक्ट की खेती करते हैं तो आप इसे आसानी से ₹100000 कमा सकते है।
छोटी से लागत लगा कर शुरू कर दीजिए ये लाभकारी बिसनेस, होगी महीने में लाखो की जोरदार कमाई