IRCTC Business Plan : अगर आज के समय में आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए हैं यह नौकरी की तरह ही एक बिजनेस है। आज हम जी बिजनेस की बात कर रहे हैं वह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें नौकरी से ज्यादा आपको हर महीने कमाई होगी IRCTC बिजनेस ( IRCTC Business ) के बारे में।
IRCTC Business Plan
आपको बता दे की IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन रेलवे की एक सर्विस है जिसके जरिए ट्रेन की टिकट बुकिंग की सारी सुविधाएं दी जाती है। अगर आप आज के समय में इस IRCTC का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इसे आसानी से हजारों रुपए नहीं ना कमा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती।
सिर्फ आपको इसके लिए टिकट एजेंट ( Ticket Booking Agent ) बना होता है इसमें आपको जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं। इस तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होता है।
इस बिजनेस ( Business Idea ) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होता है इसके बाद है। आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाते हैं जिससे आप हर महीने आसानी से लाखों रुपए महीना भी कमा सकते हैं।
IRCTC Business
IRCTC के बिजनेस ( IRCTC Business ) को अगर आप शुरू करते हैं तो इसमें आपको कमीशन मिलता है किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच की टिकट बुकिंग करने पर आपको ₹20 प्रति टिकट और एक क्लास की टिकट बुक करने पर ₹40 प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की जो भी कीमत होती है उसका 1% भी एजेंट को ही दिया जाता है।
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं सब तो आपको सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें टिकट बुक करने पर कोई भी लिमिट नहीं है। आप जितनी मर्जी चाहे महीने में उतनी टिकट बुक कर सकते हैं और आपको इसमें 15 मिनट में तत्काल बुकिंग करने का विकल्प भी मिलता है।
IRCTC Ticket Agent
IRCTC के बिजनेस ( IRCTC Business ) को अगर आप शुरू करते हैं तो आपको 1 साल के लिए एजेंट ( Ticket Agent ) बनने पर IRCTC को 3,999 रुपये की फीस देनी होती है। वहीं अगर आप 2 साल के लिए एजेंट बनते हैं तो 6,999 रुपये देना होता है आपको बता दे की एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर आपके प्रति टिकट ₹10 की फीस भी देनी होती है।
अगर आप 100 से अधिक और 300 से कम टिकट बुक करते हैं तो आपको उसे पर ₹8 की फीस देनी होती है वहीं अगर आप 300 से ज्यादा टिकट एक महीने में बुक करते हैं तो आपके प्रति टिकट सिर्फ ₹5 ही फीस देनी होती है।
इस बिजनेस में टिकट बुकिंग करने की कोई लिमिट नहीं है आप महीने में जितनी चाहे उतनी टिकट बुक कर सकते हैं और इस बिजनेस ( Business Idea ) से लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Embossing Business Idea : दुकान की जरूरत नहीं, घर से ही होगी हर महीने 1.5 लाख की कमाई