Low Investment Business Idea : बिज़नेस करने के लिए चाहिए पैसे तो यह से ले लोन, बिना ब्याज का यहां से ले लोन. अगर आप भी कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों को लेकर परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, फिरोजाबाद के उद्योग विभाग में कारोबार शुरू करने के लिए लाखों रुपए का लोन दिया जा रहा है। जिसके जरिए आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।
Join WhatsApp
Join Nowदस फीसदी सब्सिडी के साथ मिलेगा कारोबार के लिए लोन
विभाग की ओर से युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम कारोबार ( Small Business ) शुरू करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उद्योग विभाग युवाओं को लोन के साथ सब्सिडी भी देगा। जिससे आपको कोई भी कारोबार शुरू करने में मदद मिलेगी ।
फिरोजाबाद जिला उद्योग उपायुक्त दुष्यंत कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास अभियान के जरिए कारोबार के लिए लाखों रुपए का लोन दिया जा रहा है।
इस योजना के जरिए युवा अपना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम कारोबार शुरू कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग की ओर से यह लोन उन लोगों के लिए दिया जा रहा है, जो परंपरागत कारीगर हैं या प्रशिक्षित युवा हैं। इसके लिए युवाओं को फिरोजाबाद जिला उद्योग विभाग में आकर अपने कारोबार के बारे में जानकारी देनी होगी।
इसके बाद उन्हें सूक्ष्म, लघु या मध्यम व्यवसाय ( Business Idea ) के लिए 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। इसके लिए कोई भी युवा व्यवसाय की जानकारी लेकर कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। इसमें लोन पर दस प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी और चार साल तक कोई ब्याज नहीं लगेगा।
आठवीं पास युवा भी ले सकेंगे लोन, देने होंगे ये जरूरी दस्तावेज
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इस योजना के अलावा सरकार एक जिला एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जैसी कई योजनाओं के जरिए युवाओं को व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण देकर लोन की सुविधा भी दे रही है।
Low Investment Business इसमें आवेदन करने के लिए आठवीं पास से लेकर इंटरमीडिएट या समकक्ष शिक्षा होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक जिले का निवासी होना चाहिए। इन मानकों को पूरा करने पर ही आवेदक को लोन मिल सकेगा।