Home » Business Idea » Business Idea : किसान भाई इस फसल का करें बिज़नेस, एक साल में चमक जाएगी किस्मत

Business Idea : किसान भाई इस फसल का करें बिज़नेस, एक साल में चमक जाएगी किस्मत

किसान भाई इस फसल का करें बिज़नेस, एक साल में चमक जाएगी किस्मत : अगर आप एक किसान हैं और बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) की तलाश में हैं ! तो आपके लिए शिमला मिर्च की खेती ( Capsicum Farming ) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ! आजकल बाजार में शिमला मिर्च की मांग और कीमत, दोनों ही अन्य सब्जियों की तुलना में अधिक है ! इसलिए, इस खेती के जरिए किसान बंपर मुनाफा कमा सकते हैं ! अगर आप भी एक किसान हैं और इसी प्रकार के बिजनेस को करने का प्लान बना रहे हैं !

किसान भाई इस फसल का करें बिज़नेस, एक साल में चमक जाएगी किस्मत

तो यह आप सभी के लिए एक शानदार और प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया ( Profitable business idea ) साबित हो सकता है ! क्योंकि इस प्रकार के बिजनेस में सिर्फ एक बार ही लागत आती है और शानदार मुनाफा प्राप्त होता है ! चलिए आप सभी को इस बिज़नेस अपॉर्चुनिटी आइडिया ( Business Opportunity Idea ) के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं !

Business Opportunity – शिमला मिर्च की खेती

शिमला मिर्च की खेती ( Capsicum Farming ) को हर तरह की जलवायु में किया जा सकता है ! इसे बेल पेपर भी कहा जाता है ! इसमें विटामिन सी और विटामिन ए भरपूर मात्रा में होते हैं ! साथ ही, इसमें आयरन, पोटैशियम, जिंक और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं ! यही कारण है कि बड़े होटल और रेस्टोरेंट्स में इसकी मांग सालभर बनी रहती है !

भारत में शिमला मिर्च की खेती लगभग 4,780 हेक्टेयर में की जाती है, और सालाना उत्पादन 42,230 टन के करीब होता है ! यह खेती मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों में की जाती है ! बाजार में रंगीन शिमला मिर्च, जैसे लाल, पीली, हरी और सफेद, की मांग तेजी से बढ़ रही है !

Business Idea – पैदावार

एक हेक्टेयर में शिमला मिर्च की पैदावार लगभग 300 क्विंटल हो सकती है ! एक पौधे में 10 से 15 फल लगते हैं, और इनकी बाजार में कीमत अन्य सब्जियों की तुलना में काफी अधिक होती है ! खासतौर पर रंगीन शिमला मिर्च, जैसे लाल और पीली, की मांग और कीमत सामान्य शिमला मिर्च से अधिक होती है !

Profitable Business Idea – बिज़नेस में कमाई

अगर आप शिमला मिर्च की खेती का बिजनेस ( Capsicum Farming Business ) शुरू करते हैं ! तो आपके पास बंपर कमाई का अवसर होगा ! इनका उपयोग मुख्य रूप से सलाद, पिज्जा और विभिन्न विदेशी व्यंजनों में किया जाता है ! यही कारण है कि बड़े होटल और रेस्टोरेंट्स इनकी सबसे बड़े खरीदार होते हैं !

Business Opportunity Ideas – कैसे करें शिमला मिर्च की खेती?

शिमला मिर्च की खेती शुरू करने के लिए मिट्टी का पीएच मान 6 के आसपास होना चाहिए ! गमले में खेती के लिए 10 किलो से अधिक मिट्टी होनी चाहिए ! पौधे को भारी बारिश से बचाना जरूरी है ! इसकी फसल 75 दिन में तैयार हो जाती है और इसे किसी भी सीजन में उगाया जा सकता है ! शिमला मिर्च का पौधा 40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहन कर सकता है ! जिससे यह गर्म जलवायु में भी उपजाऊ बनी रहती है !

MIS Scheme Interest Rates : हर महीने उठाओ 9,250 रुपये सीधा खाते में पोस्ट ऑफिस की इस लाजवाब योजना से

TVS Apache RTR 160 Bike Price : 45kmpl का माइलेज और चीते की रफ़्तार से तेज़ दौड़ने आ गई मार्केट में नई Apache बाइक

Post Office की ये स्कीम कर देगी आपके बुढ़ापे के लिए लाखो की जुगाड़, 19 लाख जमा पर मिलेगा 7,79,000 रु का ब्याज

Bajaj CT 125X Bike Engine : कम बजट में बेहतरीन माइलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्किट में आयी CT 125X बाइक

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment