Home » Business Idea » Corn Flakes Business Plan : सरकार की मदद लेकर शुरु करें यह बंपर कमाई वाला बिज़नेस, हो जाओगे मालामाल

Corn Flakes Business Plan : सरकार की मदद लेकर शुरु करें यह बंपर कमाई वाला बिज़नेस, हो जाओगे मालामाल

Corn Flakes Business Plan : आज के इस महंगाई के समय में अगर आप अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी नौकरी से अपना गुजारा कर सकता है अपने सपने पूरे करने के लिए उसे कोई ना कोई बिजनेस ही करना होता है।

Corn Flakes Business Plan

आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए हैं जिसे आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस का नाम कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस ( Corn Flakes Business ) है।

आज के समय में इस बिजनेस की डिमांड गांव से लेकर शहर हर जगह है ऐसे में अगर आप इस शानदार बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए एक फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है आईए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Business Opportunities In India

अगर आप ही शानदार बिजनेस ( Business Idea ) को शुरू करते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी उपकरणों की जरूरत लगती है इसके साथ ही आपको जीएसटी नंबर और कच्चे माल की भी जरूरत होती है। आप इस बिजनेस को गोदाम से भी शुरू कर सकते हैं और अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

कॉर्नफ्लेक्स बिजनेस के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत भी होती है आप इस बिजनेस से मक्का के ही नहीं बल्कि गेहूं और चावल के फ्लेक्स भी बना सकते हैं ।

Corn Flakes Business

अगर आप कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस ( Corn Flakes Business ) शुरू करते हैं तो आपको बता दे कि इसमें आपको सरकार की मुद्रा योजना के तहत 90% लोन की सुविधा भी मिल जाती है। यदि आप इस बिजनेस को ₹500000 की लागत से शुरू करते हैं तो आपकी जेब से सिर्फ ₹50000 ही आपको निवेश करना होते हैं।

Profitable Business Ideas In India

कॉर्न फ्लेक्स के बिजनेस ( Corn Flakes Business ) में अगर लागत की बात करें तो इसे अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको इसमें बहुत कम खर्च आता है लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो इसमें आपके करीब ₹500000 तक का खर्चा आता है।

अगर बात करें शानदार बिजनेस से कमाई की तो मार्केट में एक किलो कॉर्न फ्लेक्स की कीमत ₹70 से ₹100 किलो तक है। वहीं आपको इसमें बनाने का खर्च ₹30 किलो तक आता है ऐसे में आप इस बिजनेस ( Business Idea ) से हर महीने लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं।

Chai Patti Business Plan : 5000 रुपये से शुरु करें चाय पत्ती का बिज़नेस होगी 50 हजार रुपये कमाई

Flowers Business Plan : इस फेस्टिव सीजन में शुरु करें फूलों का बिज़नेस चारों और होगी मुनाफ़े की खुशबु ही खुशबू

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment