Home » Business Idea » Coffee Farming Business Idea : कॉफ़ी की खेती शुरु करने से होगी करोड़ो रुपये कमाई, यह है सही तरीका

Coffee Farming Business Idea : कॉफ़ी की खेती शुरु करने से होगी करोड़ो रुपये कमाई, यह है सही तरीका

Coffee Farming Business Idea : अगर आप कोई बिजनेस ( Business Idea ) करना चाहते हैं और आपको यानी बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस प्लान है। आपको बता दे कि भारत में कॉफी निर्यात के मामले में 2022 में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं दुनिया भर में काफी की खपत बहुत ज्यादा है। लोग इसे बेचकर अरबो रुपए की कमाई कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Coffee Farming Business Idea

अगर आप कोई बिजनेस ( Business Idea ) करना चाहते हैं और आपको यानी बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार बिजनेस प्लान है। आपको बता दे कि भारत में कॉफी निर्यात के मामले में 2022 में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं दुनिया भर में काफी की खपत बहुत ज्यादा है।

लोग इसे बेचकर अरबो रुपए की कमाई कर रहे हैं ऐसे में अगर आप भी कोई बंपर कमाई वाला बिजनेस खोज रहे हैं तो काफी की खेती का बिजनेस ( Coffee Farming Business ) आपके लिए एक फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि एक नकली फसल है इसमें मुनाफा कई ज्यादा होता है। भारत के दक्षिण पहाड़ी राज्य में मुख्य रूप से इसकी खेती की जाती है।

Business Opportunities In India

भारत में लोग चाय की तरह कॉफी को भी काफी पसंद करते हैं इसीलिए इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है देश में काफी की कई किस्म उगाई जाती है। केंट कॉफी भारत की सबसे पुरानी कॉफी मानी जाती है।

इसका उत्पादन केरल में सबसे ज्यादा किया जाता है इसके अलावा अरबी कॉफी को अच्छी कॉफ़ी मानी जाती है इसका उत्पादन भी सबसे ज्यादा भारत में ही किया जाता है।

इसके अलावा भी बहुत सारी किस्म है जिनकी खेती भारत में की जाती है कॉफ़ी की खेती खुले और तेज धूप वाले स्थान पर ही होती है आपको बता दे की कॉपी की खेती के लिए अधिक सिंचाई की जरूरत भी नहीं होती।

Coffee Farming Business

कॉफ़ी की खेती के बिजनेस ( Coffee Farming Business ) को शुरू करने के लिए आपको बता दे की कॉफ़ी की खेती 18 से 20 डिग्री के तापमान में ही की जाती है क्योंकि यही मौसम उसके लिए सबसे अच्छा होता है।

गर्मियों के मौसम में अधिकतम 30 डिग्री तापमान रहता है और न्यूनतम 15 डिग्री मैं इसकी खेती हो जाती है ज्यादा सर्दियों से इसकी खेती को बचाना होता है क्योंकि ज्यादा सर्दी में इसकी खेती नहीं हो पाती और सबसे ज्यादा पैदावार काफी की दोमट मिट्टी में की जाती है। इसकी खेती करने के लिए जून से जुलाई के बीच का महीना बेहतर माना जाता है।

Most Profitable Business Ideas In India 

कॉफ़ी की खेती के बिजनेस ( Coffee Farming Business ) को अगर आप शुरू करते हैं तो यह आपके लिए एक फायदे का सौदा है क्योंकि आप इस बिजनेस से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

कॉफ़ी की फसल एक बार लगाने के बाद आप सालों तक इससे पैदावार मिलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी फैसले लगभग 50 से 60 सालों तक के बीजों की पैदावार होती रहती है ऐसे में अगर आप एक एकड़ जमीन पर भी इस बिजनेस ( Business Idea ) को करते हैं तो इससे आप बंपर कमाई कर सकते हैं।

Marigold Flower Farming Business Idea : सरकार की मदद से शुरु होगी गेंदे की खेती होगी 4 लाख रुपये कमाई

Poultry Farming Business : सरकार के पैसो पर होगा यह सुपरहिट बिज़नेस कमाई भी होगी हर महीने लाखों में

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment