Brinjal Farming Business Idea : देश में आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी का नौकरी से घर चलना मुश्किल हो गया है ऐसे में लोग बिजनेस ( Business Idea ) की ओर ज्यादा आगे बढ़ रहे हैं आज के समय में लोग खेती के बिजनेस को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।
Brinjal Farming Business Idea
खेती के बिजनेस ( Farming Business Idea ) को करके लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं ऐसे में आज हम आपको एक खेती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में इस बिजनेस के डिमांड काफी ज्यादा है लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप भी इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं आज हम बात कर रहे हैं बैंगन की खेती के बिजनेस ( Brinjal Farming Business Idea ) की।
Business Ideas For Beginners
बैंगन बहुत किस्म की होती है इसके साथ ही इसके रखर खाव पर यह फसल डिपेंड रहती है बैंगन की खेती शुरू करके आप लाखों रुपए तो आसानी से कमा सकते हैं लेकिन आपको पहले यह तय करना जरूरी है कि आपके इलाके में कौन सा बैंगन बिकता है किसकी डिमांड मार्केट में सबसे अधिक है।
इसके लिए आप पहले मंडी में जाकर थोड़ा रिचार्ज कर सकते हैं फिर जिस बैंगन की डिमांड आपके इलाके में ज्यादा है आप उस किस्म के बैंगन की खेती ( Brinjal Farming Business ) शुरू कर सकते हैं।
Brinjal Farming Business Idea
इस बिजनेस ( Business Idea ) को शुरू करने के पहले आपको बता दे कि इसकी पैदावार में सब सही समय पर पानी देना बहुत जरूरी होता है गर्मी के मौसम में हर तीन-चार दिन बाद पानी देना चाहिए।
सर्दियों में 12 से 15 दिन के बीच पानी देना होता है आपको इस फसल को कोर वाले दिनों में मिट्टी और नमी से बचाए रखना है और लगातार पानी देना है इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बैंगन की फसल में पानी न जमा हो, क्योंकि बैंगन की फसल खड़े पानी को सहन नहीं कर सकती है।
Most Profitable Business Ideas In India
बैंगन की खेती का बिजनेस ( Brinjal Farming Business Idea ) अगर आप एक हेक्टर में करते हैं तो उसमें आपके करीब 2 लाख रूपए का खर्च आता है और इसके रखरखाव में करीब 2 लाख रूपए खर्च होते हैं इस हिसाब से आप पूरे साल में 4 लाख रूपए खर्च कर 100 टन बैंगन की पैदावार कर सकते हैं।
अगर आप इसे प्रति किलो ₹10 के हिसाब से भी बेचते है तो इस फसल से आप काम से कम 10 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं और अगर आपके 4 लाख रूपए निकाल दे तो आप इस बिजनेस ( Business Idea ) से आसानी से 6 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।
Ginger Farming Business Idea : इस ठंड से सीजन में शुरु करें यह बिज़नेस होगी 15 लाख रुपये की कमाई