Areca Nut Farming Business : इस महंगाई के समय में अगर आप कोई ऐसे बिजनेस ( Business Idea ) की तलाश में है जिसमें आप कम पैसे निवेश कर अच्छी कमाई कर सके तो हमारे पास आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया है। जिसके जरिए आप थोड़े ही पैसे निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस का नाम सुपारी की खेती का बिजनेस ( Areca Nut Farming Business ) है।
Join WhatsApp
Join NowAreca Nut Farming Business
सुपारी कैसा प्रोडक्ट है जिसकी भारत में काफी ज्यादा डिमांड है ऐसे में अगर आप सुपारी की खेती करते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं आंकड़ों के मुताबिक दुनिया का 50% सुपारी का उत्पादन भारत में ही होता है।
इसका इस्तेमाल पान गुटके से लेकर धार्मिक कामों में होता है भारत में इसकी मांग छोटे गांव से लेकर बड़े शहरों तक है। इस बिजनेस ( Business Idea ) के प्रोडक्ट के खास बात है कि इसकी खेती कोई सी भी जमीन पर की जा सकती है इसके लिए कोई खास मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती यह खेती सभी मिट्टी में आसानी से हो जाती है।
Business Opportunities In India
आपको बता दे की सुपारी का पेड़ ( Areca Nut Farming ) होता है और यह पेड़ नारियल के पेड़ की तरह 50 से 60 फीट तक लंबे होते हैं। इस पेड़ में सुपारी का फल 7 से 8 साल में लग जाता है इसके बाद इसकी कमाई शुरू हो जाती है।
अगर आप कोई मोटी कमाई करने वाला बिजनेस ( Business Idea ) तलाश कर रहे हैं तो सुपारी की खेती कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। यह कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है और इससे आप 70 साल तक कमाई कर सकते हैं।
Areca Nut Farming Business
सुपारी की खेती के बिजनेस ( Areca Nut Farming Business ) को शुरू करने के लिए आपको सुपारी के पौधों के बीच से पौधों को तैयार करना होता है यानी यह नर्सरी तकनीकी से होता है।
इसके लिए सबसे पहले आपको बीजों को क्यारियों मैं तैयार करना होता है जब यह बीच पौधे के रूप में तैयार हो जाते हैं उसके बाद उनकी रोपाई की जाती है। आपको बता दे कि जहां पर भी आप इन पौधों की रोपाई करें वहां पर पानी का बहाव बेहतर होना चाहिए क्योंकि ज्यादा पानी से सुपारी की फसल खराब होने का खतरा है।
सुपारी की खेती को जुलाई में करना अच्छा माना जाता है इसकी खेती के लिए गोबर खाद कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहता है इस प्रकार सुपारी की खेती होती है।
Low investment High Profits Business
अगर बात करें सुपारी की खेती के बिजनेस ( Areca Nut Farming Business ) से कमाई की तो सुपारी के पेड़ में लगे हुए फलों की चौड़ाई तभी की जाती है तब इसका चौथाई हिस्सा पक गया हो सुपारी कीमत बाजार में बहुत ज्यादा है।
आप उसे ₹700 किलो तक बाजार में आसानी से बेच सकते हैं अगर आप एक एकड़ में भी सुपारी की खेती करते हैं। आप तो इस बिजनेस ( Business Idea ) से आप करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं यह 70 साल मुनाफा देने वाला बिजनेस ( Business Idea ) है।
Soup Business Idea : ठंड के दिनों में नौकरी से साथ करें यह बिज़नेस होगी 1 लाख रुपये की कमाई