Home » Auto » रुक जा सिमरन..फिर ले लेना Activa 7G स्कूटर, देखें क़ीमत और फ़ीचर्स

रुक जा सिमरन..फिर ले लेना Activa 7G स्कूटर, देखें क़ीमत और फ़ीचर्स

रुक जा सिमरन..फिर ले लेना Activa 7G स्कूटर : होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। स्कूटर सेगमेंट में इसे टक्कर देने वाले कई स्कूटर हैं, लेकिन बिक्री के मामले में एक्टिवा के सामने कोई नहीं टिक पाता ।

रुक जा सिमरन..फिर ले लेना Activa 7G स्कूटर

अब अगर आप होंडा एक्टिवा खरीदने जा रहे हैं या खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको दोबारा सोच लेना चाहिए क्योंकि होंडा की तरफ से जल्द ही बाजार में एक नया स्कूटर आने वाला है, जो होंडा एक्टिवा 7G हो सकता है।

ऐसे में अगर आप मौजूदा एक्टिवा खरीदते हैं, तो बाद में आपको लग सकता है कि आपने गलती की और आपको नया एक्टिवा 7G खरीदना चाहिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टिवा 7G इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की तरफ से सोशल मीडिया पर एक टीजर भी शेयर किया गया है। जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी स्कूटर में नई तकनीक पेश कर सकती है, जो AI का हिस्सा हो सकता है। इस स्कूटर को 23 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाना है।

आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था। इसलिए माना जा रहा है कि नया स्कूटर हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकता है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Honda Activa 6G Price

  • एक्टिवा 6G STD- 73086 रुपये,
  • एक्टिवा 6G DLX- 75586 रुपये,
  • एक्टिवा 125 ड्रम (BSVI)- 77062 रुपये,
  • एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय (BSVI)- 80730 रुपये,
  • एक्टिवा 125 डिस्क (BSVI)- 84235 रुपये
  • एक्टिवा प्रीमियम एडिशन डीलक्स- 8500 रुपये 76587

रुक जा सिमरन..फिर ले लेना Activa 7G स्कूटर

होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 109cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जो 7.6 bhp की अधिकतम पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन आपको हाई परफॉर्मेंस देगा। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और अगर इसमें माइलेज की बात करें तो कंपनी 45 से 50 kmpl का शानदार माइलेज देने वाली है।

Honda Activa 7G Features

होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें बेहद एडवांस फीचर्स देने वाली है जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आएंगे। इस स्कूटर में आपको स्टार्ट-स्टॉप स्विच बटन, साइलेंट स्टार्टर, 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं। अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक, 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है। यह स्कूटर हाइब्रिड तकनीक से भी लैस होगा यानी आप इसे पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोड में भी चला सकते हैं।

Honda Activa 7G Price

होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस स्कूटर को भारतीय बाजार में 80 से 90 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाने वाला है, वहीं इसकी लॉन्चिंग तारीख की बात करें तो कंपनी इसे साल 2024 के अंत में बाजार में उतार सकती है।

Yamaha RX 100 : कम कीमत पर मिलेगी यह बाइक, दिवाली पर है ऑफर

Mahindra Bolero Neo Variant Wise Offers : मिलेगा इतना डिस्काउंट, दिवाली पर है ऑफर

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment