Home » Auto » Toyota Glanza 2024 : मारुती को ट्क्कर देने आ गई 27Kmpl के माइलेज वाली टोयोटा की अंगार कार, देखे फीचर्स

Toyota Glanza 2024 : मारुती को ट्क्कर देने आ गई 27Kmpl के माइलेज वाली टोयोटा की अंगार कार, देखे फीचर्स

Toyota Glanza 2024 : जापानी का निर्माता कंपनी टोयोटा ( Toyota ) की कार को आज के समय में भारत में काफी लोग पसंद कारते हैं। टोयोटा ऑटोमोबाइल कंपनी एक जापानी कंपनी है।

Join WhatsApp

Join Now

Toyota Glanza 2024

लेकिन इसके अच्छे डिजाइन और बेहतरीन माइलेज की वजह से इस कंपनी की कार ने भारत में अपना एक अलग ही रुतबा बना लिया है जिस वजह से इस कंपनी की कार को लोग खूब पसंद कार रहे हैं कंपनी ने हाल ही में अपनी एक शानदार कार को लांच किया है जिसका नाम टोयोटा ग्लैंजा है ।

टोयोटा कंपनी की इस कार को भारत में आज काफी लोग पसंद कार रहे हैं क्योंकि इस कार में बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ दमदार माइलेज मिल रहा है। साथ ही यह कार के फायदे रेंज में आने वाली सबसे शानदार कार बन चुकी है। टोयोटा की यह कार मार्केट में चल रही मारुति की बलेनो और स्विफ्ट जैसी कार को टक्कार देने के लिए तैयार की है।

Engine

टोयोटा कंपनी की इस कार में आपको काफी पावरफुल इंजन मिलता है इस कार में 1197cc का दमदार इंजन दिया है जो यह इंजन 89 bhp के साथ 6000 rpm पावर देखने को मिलेगा।

तथा 113 Nm के साथ 4400 Rpm का टॉर्क जनरेट कारता है जिसके माध्यम से आप एक अच्छे राइट का आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने टोयोटा ग्लैंजा कार को चार सिलेंडर इन लाइन के साथ चार वॉल्व्स सिलेंडर  DOHC के साथ पेश किया है।

Features

टोयोटा ग्लैंजा ( Toyota Glanza ) कार में आपको काफी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं इसमें आपको 9 इंच का सुपर टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है। साथ ही इस कार में आपको इंफोर्टमेंट सिस्टम,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है।

साथ ही इस कार में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग के साथ-साथ क्रूस कंट्रोल पुश बटन और पेट्रोल ऑटोमेटिक सीवीटी कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

Price

अगर बात कारें टोयोटा ग्लैंजा कार की कीमत की तो यह आपको 7.19 लाख रुपए एक्स शोरूम पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है।

साथ ही आपको इस कार में आठ रंगों के विकल्प मिलते हैं बात करें अगर इस कार के टॉप वैरियंट कीमत की तो यह 10 लाख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है।

Mahindra Bolero Neo Price : आकर्षित लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ लोगो के दिलों पर राज करने आ गई नई बोलेरो

Maruti Suzuki ने लांच की नई Swift Car, 32kmpl का देगी माइलेज

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment